10वीं-12वीं परीक्षा परिणाम मई के पहले या दूसरे सप्ताह में जारी होने की संभावना


सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट का अगर आपको इंतजार है तो हम आपको बता दें कि जल्द ही आपका रिजल्ट जारी किया जा सकता है। यहां जानकारी के लिए बता दें कि सीबीएसई 10वीं और 12वीं की कॉपियों को चेक करने का काम लगभग पूरा होने वाला है।

सीबीएसई 10वीं और 12वीं कक्षा के परिणामों को लेकर अभी तक आधिकारिक तौर पर सीबीएसई ने कोई भी सूचना रिलीज नहीं की है। लेकिन हो सकता है कि इस बारे में जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचना जारी की जाए कि कौन सी तारीख को और किस समय बोर्ड की परीक्षाओं का परिणाम रिलीज किया जाएगा।

यहां आपको बताते चलें कि सूत्रों के अनुसार ऐसी संभावना जताई जा रही है कि इस वर्ष सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट मई के दूसरे सप्ताह तक घोषित किए जा सकते हैं। परंतु क्योंकि अभी तक सेंट्रल बोर्ड ऑफ सीनियर सेकेंडरी एजुकेशन ने इस बारे में कोई भी नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है तो इसके कारण अभी कुछ भी कहना असंभव है कि परिणाम कब आएगा।

सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा हो चुकी है समाप्त
जैसा कि आपको मालूम ही होगा कि सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाओं का सफलतापूर्वक समापन करवाया जा चुका है। ‌बताते चलें कि सेंट्रल बोर्ड ऑफ सीनियर सेकेंडरी एजुकेशन ने इस बार कक्षा 10 की परीक्षा को 15 फरवरी से लेकर 13 मार्च तक आयोजित करवाया था। इसी प्रकार से 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 15 फरवरी से आरंभ हुई थीं और 2 अप्रैल तक खत्म हुई थीं।

इस प्रकार से जितने भी लाखों विद्यार्थी सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में उपस्थित हुए थे वे सब अब जल्द से जल्द अपने परिणाम के बारे में जानकारी हासिल करना चाहते हैं। परंतु समस्या यह है कि इस बारे में स्पष्ट तौर पर तभी कुछ कहा जा सकता है जब आधिकारिक तौर पर सीबीएसई बोर्ड परिणाम जारी करने की तिथि और समय के बारे में जानकारी प्रदान करेगा।

सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट के ताजा अपडेट कहां देखें
सीबीएसई बोर्ड के नतीजे आने में अब सिर्फ कुछ ही दिन बाकी बचे हैं। आशा की जा रही है कि 6 मई से लेकर 11 मई तक सीबीएसई बोर्ड का रिजल्ट आ सकता है। दरअसल इस बार लोकसभा चुनाव भी होने वाले हैं जिसके चलते शिक्षकों की चुनाव में ड्यूटी लगेगी और यही कारण है कि इस बात की पूरी संभावना है कि पिछले वर्ष की तुलना में इस बार सीबीएसई बोर्ड के नतीजे जल्द आ सकते हैं।

ऐसे में अगर आपको अपने परीक्षाफल को जारी किए जाने से संबंधित कोई भी जानकारी प्राप्त करनी है तो आप इसके लिए सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। बताते चलें कि बोर्ड की परीक्षाओं से जुड़ी हुई हर ताजा अपडेट आपको केवल सेंट्रल बोर्ड ऑफ सीनियर सेकेंडरी एजुकेशन की वेबसाइट पर उपलब्ध करवाई जाएगी।

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट चेक कैसे करें?
सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट को जब रिलीज कर दिया जाएगा तो इसके पश्चात आप इसे बहुत आसानी से चेक कर सकते हैं जिसके लिए आपको कुछ जरूरी स्टेप्स को फॉलो करना होगा जैसे कि :-

  • सर्वप्रथम आपको सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट को देखने के लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब यहां पर वेबसाइट के होम पेज पर आपको सीबीएसई बोर्ड एग्जाम रिजल्ट वाला विकल्प मिलेगा आप उसके ऊपर क्लिक कर दीजिए।
  • अब यहां पर आप अपना रोल नंबर और साथ में अपना रोल कोड डालकर लॉगिन कर लीजिए।
  • जैसे ही आप सीबीएसई पोर्टल पर लॉगिन होंगे वैसे ही आपके सामने आपका सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट प्रदर्शित हो जाएगा।
  • अब आप अपने इस नतीजे को अच्छी तरह से चेक करके इसे डाउनलोड कर लीजिए।
  • अपने परिणाम को डाउनलोड करना आपके लिए इसलिए जरूरी है क्योंकि भविष्य में आपको इसकी आवश्यकता पड़ सकती है।
  • तो केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने अभी तक इस बात का ऐलान नहीं किया है कि कौन सी तिथि को सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट को रिलीज किया जाएगा। परंतु इस बात की भी पूरी संभावना है कि मई के महीने की शुरुआत में बोर्ड का नतीजा आ सकता है। इसलिए विद्यार्थियों को चाहिए कि सीबीएसई की वेबसाइट को लगातार नियमित रूप से चेक करते रहें। दरअसल परिणाम घोषित करने को लेकर सबसे पहले जानकारी आपको आधिकारिक वेबसाइट पर ही उपलब्ध कराई जाएगी।

Jagruk Janta

Hindi News Paper

Next Post

सुप्रीम कोर्ट में बोला चुनाव आयोग- EVM से छेड़छाड़ कर पाना संभव नहीं

Thu Apr 18 , 2024
Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट में आज ईवीएम-वीवीपैट (EVT-VVPAT) मामले पर सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान देश की शीर्ष कोर्ट ने चुनाव आयोग (Election Commision) से कहा कि चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता होनी चाहिए। कोर्ट ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (EVM) से […]

You May Like

Breaking News