सिरोही की जुड़वां बहनें प्रीति व प्रिया राज्य स्तरीय भजन गायन प्रतियोगिता में प्रथम

32 कलाकारों के बीच हुआ रोचक मुकाबला, निर्णायकों के सामने परिणाम जारी करने में आई चुनौती, सभी कलाकारों ने देवी-देवताओं और गुरु महिमा पर आधारित भजनों से समां बांधा

जोधपुर @जागरूक जनता
समाज सेवा में जोधपुर की अग्रणी संस्थान बाबा रामदेव समाज सेवा संस्थान की ओर से कल्पतरु सिनेमाघर में आयोजित राज्य स्तरीय भजन गायन प्रतियोगिता में पहले स्थान पर सिरोही की जुड़वा बहनें प्रीति व प्रिया प्रथम रहीं। बाड़मेर के केशव रेडाना मेघवाल दूसरे व जोधपुर के विनीत राठौड़ ओड़ तीसरे स्थान पर रहे। संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष करण सिंह राठौड़ व महिला टीम की राष्ट्रीय अध्यक्ष शोभना जैन ने बताया कि खचाखच भरे सिनेमाघर में निर्णायक कमेटी के सदस्य मोइनुद्दीन मनचला, महेंद्र सिंह पंवार, त्रिलोक सिंह नगसा, दिलीप गवेया, तरुण सिंह सोलंकी ने रिजल्ट घोषित किया।

रात आठ बजे से सुबह 5 बजे तक चली प्रतियोगिता में कुल 32 कलाकारों ने भाग लिया। इसके अलावा संजय पंचारिया, अनिल देवड़ा, विक्की मनचला, नरेंद्र कुमावत, पपू भाट, नरेंद्र बंजारा जोग सिंह, हरि बीकानेरी आदि कलाकारों ने गेस्ट के रूप में भजन प्रस्तुत किए। सभी युवा उभरते कलाकारों द्वारा भजनों के जरिये पुरी रात समा बांधे रखा।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महापौर उत्तर कुंती देवड़ा परिहार, उत्कर्ष क्लासेज के निर्मल गहलोत थे। निर्मल गहलोत ने पहले तीन स्थानों पर आने वालों को 11000 हजार रुपए और शेष सभी को 1100 रुपए देने की घोषणा की।

संस्थान के रामनिवास सिंह भाटी, पीटर हंस, रिषभ जैन, रूपसिंह सोलंकी, हिम्मत सिंह भाटी, अशोक गहलोत, प्रकाश रावल, देव दहिया, नरपत मेघवाल, महेश खीची, रवि खीची, शिवलाल पंवार, उम्मेदराम खोत, खींवराज जांगिड़, श्यामसुंदर डागा, राजू सांदड़, दिनेश गहलोत, जितेंद्र जैन, प्रमोद जैन, महेंद्र कुमार जांगिड़, विजय घुसर, मनोहर लाल बिरठ, दिनेश लखारा, विजय सिंह परिहार, मदन सिंह गिरासर, देवीलाल सैन, भीमराज सैन, रणजीत दैय्या, गौरव भाटी, कुंदन शर्मा, नारायण मेघवाल, विजय सिंह राठौड़ सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम में जोधपुर के अनेक गणमान्य नागरिक व भजन प्रेमी शामिल हुए। सभी कलाकारों को 5 मिनट में भजन पूरा करने का नियम था। सब ने बाबा रामदेवजी, भगवान शिव, भगवान श्रीकृष्ण, भगवान राम, माता राणी, हनुमानजी व गुरु महिमा के एक से बढ़कर एक भजन गायन कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। मंच संचालन राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित ओम आचार्य फालना ने किया। गुजराती साउंड जोधपुर व पाली के एसएमएस वीडियो ने निशुल्क सेवाएं दीं।

रिपोर्ट:- मेहराम गहलोत

राज्य स्तरीय भजन गायन प्रतियोगिता में प्रस्तुती देती हुई प्रीति व प्रिया ।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

महाराष्ट्र में प्रचंड जीत: मुंबई के बीजेपी दफ्तर में लगा ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का पोस्टर, चर्चाएं तेज

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति ने महाविकस अघाड़ी को...