सरेह गोचर आंदोलन ने पकड़ी गति, राष्ट्रीय स्तर पर पहुंची आवाज, भाटी को देश के अलग- अलग हिस्सों से मिल रहा समर्थन

बीकानेर@जागरूक जनता । गोचर,ओरण,जोहड़ पायतन की अनुपयोगी पड़ी सार्वजनिक भू सम्पदा को कैसे जन उपयोगी बनाकर कर गोचर विकास से पर्यावरण एवं प्रकृति संरक्षण और आथिर्क सम्रद्धि लाई जा सकती है इस मॉडल पर विचार के लिए सोमवार को मध्यप्रदेश से इस क्षेत्र में काम करने वाले लोगों की टीम ने गोचर के विकास के प्रारूप पर देवी सिंह भाटी की अध्यक्षता में विशेषज्ञता राय दी। भाटी बीकानेर शहर से सटी सरेह नथानिया गोचर की चाहर दीवारी, चारागाह विकास के आंदोलन की अगुवाई कर रहे हैं ।

भाटी पिछले कुछ माह से सरेह नथानिया गोचर की चाहर दीवारी के निर्माण कार्य में लगे हैं।। हेम शर्मा ने कहा कि जो सार्वजनिक भू सम्पदा पूरे इलाके का अर्थतन्त्र और पारिस्थिकी बदल सकती है। वो गोचर, ओरण, जोहड़ पायतन की भूमि अनुपयोगी और अनदेखी पड़ी है। सरकार और प्रशासन इस सम्पदा के प्रति उदासीन है। इसके लिए देवी सिंह भाटी का आंदोलन सराहनीय पहल है। इस मुद्दे पर दिल्ली के विजय प्रताप सिंह को भी अवगत करवाया गया। उन्होंने इसे राष्ट्रीय मुद्दा बनाने तथा देशभर में इस दिशा में कार्यरत लोगों को अवगत करवाने का सुझाव दिया। गोचर राष्ट्रीय आंदोलन बने इसके लिए धरातल पर काम करने की सलाह दी गईं।     

इस मौके पर कार्यकर्ताओं की गोचर पर आयोजित सभा में कान सिंह निर्वाण,मध्यप्रदेश से बलराम किसान ने विकास का मॉड्यूल प्रस्तुत किया। बल राम किसान ने गोचर की चाहर दीवारी पेड़ों के झुरमुट से बनाने का सुझाव दिया। वहीं निर्वाण ने कहा कि गाय, धरती और प्रकृति तीन एक ही है। धरती पर मानव, जीव जंतु और वनस्पति को बचाने के लिए गाय और गोचर को बचाना ही उपाय है। देवी सिंह भाटी ने गोचर की उपादेयता , मरुस्थलीय वनस्पति लगाने और गोचर विकास के कार्यों की रूपरेखा बताई।

सरेह नथानिया में चल रहे काम की महाराष्ट्र के सुनील महांसिका, मध्य प्रदेश के सीता राम सोलंकी, हिमाचल के राजेश डोगरा, असम के अनिल अग्रवाल को  राजस्थान गो सेवा परिषद की ओर से जानकारी दी गईं।
सभा में रामकिशन आचार्य, अशोक जांगू,बंशी तंवर नरेश चुग ने विचार रखे।

सभा में अंशुमान सिंह भाटी ब्रज नारायण किराडू,महावीर रांका,सुधा आचार्य, सूरज प्रकाश राव,परमानंद ओझा,मन्नू जी सेवग, विजय उपाध्याय,देवराज भाटी,विष्णु जोशी, अनिल शर्मा,रामकिशन आचार्य, महावीर रांका, देवकिशन चांडक,नरेश चुग,हनुमान सिंह लाड़ूणडा,मोहनसिंह नाल,राजेन्द्रसिंह किल्चु,पार्षद सुधा आचार्य, ब्रजरत्न किराडू,बच्चनसिंह शेखावत,श्रीकोलायत पूर्व प्रधान जयवीर सिंह भाटी,जयसिंह हाडला, पूर्व प्रधान मनोहर सियाग,अशोक जांगू,राजस्थान गौ सेवा परिषद हेम शर्मा,प.राजेंद्र किराडू,कन्हैयालाल कल्ला,अजीतसिंह बेलासर,ब्रजमोहन परिहार,शिवराज बिश्नोई,रामसिंह भाटी गुड़ा,दिनेश ओझा,डूंगरसिंह तेहनदेसर, महेन्द्र किराड़ू, प्रेम लेगा मोहन राम हंसराज भादू समेत सैकड़ों गोचर आंदोलन से जुड़े लोगों ने शिरकत की।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

विधान सभा अध्‍यक्ष श्री देवनानी और मुख्‍यमंत्री श्री शर्मा की मुलाकात

श्री देवनानी ने मुख्‍यमंत्री को भारत विभाजन का दंश...

प्रदेश में डीएपी, एसएसपी व एनपीके बुवाई के लिए पर्याप्तः कृषि विभाग

राज्य सरकार डीएपी आपूर्ति बढाने के लिए निरन्तर प्रयासरत जयपुर।...

आईएचआईटीसी में ज्यादा से ज्यादा कृषकों को दिया जाये प्रशिक्षण: श्री राजन विशाल

जयपुर। शासन सचिव कृषि एवं उद्यानिकी श्री राजन विशाल...

यूईएम जयपुर ने “अंतर्राष्ट्रीय उद्योग संस्थान मीट (आईआईआईएम) – सिनर्जी समिट 2024” की मेजबानी की

यूनिवर्सिटी ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट (यूईएम), जयपुर ने संयुक्त...