लोटवाडा के ग्रामीणों ने किया महवा विधायक का सम्मान

विधायक ओम प्रकाश हुडला का लोटवाडा के ग्रामीणों ने कृषि विज्ञानं संकाय खुलने पर फूल मालाएं पहना कर स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कृषि विज्ञान संकाय खुलने से छात्रों को पढाई के बेहतर अवसर उपलब्ध होंगे |

महवा। विधायक ओम प्रकाश हुडला का लोटवाडा के ग्रामीणों ने कृषि विज्ञानं संकाय खुलने पर फूल मालाएं पहना कर स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कृषि विज्ञान संकाय खुलने से छात्रों को पढाई के बेहतर अवसर उपलब्ध होंगे |
शिक्षक अपने मार्गदर्शन के माध्यम से बच्चों में जीवन मूल्यों के साथ ही उनमें धर्म निरपेक्षता, एकता, अखण्डता, सामाजिक सद्भाव जैसे लोकतांत्रिक मूल्यों का विकास करते हैं, ताकि हमारी भावी पीढ़ी एक श्रेष्ठ राष्ट्र का निर्माण कर सके।

उन्होंने आगे कहा की विज्ञान धरती पर सारी शक्तियां देवियों में ही निहित है। उन्होंने कहा कि धन-संपत्ति, विद्या और ज्ञान तथा शक्ति की प्रतीक तीन प्रमुख देवियां लक्ष्मी, सरस्वती और दुर्गा ही हैं। इन तीनों से ही संसार का संतुलन है। तीनों का सामंजस्य बेटियों द्वारा ही सम्भव है। उन्होंने कहा कि खुशहाल और सम्पन्न समाज की नींव बेटियां ही होती हैं।

उनके सम्मान से समाज आगे बढ़ता है। उन्होंने कहा कि गहनोली, हडिया, गढ़ हिम्मत सिंह के छात्रों को भी इतिहास का अतिरिक्त विषय खुलने से अध्ययन के लिए अब अन्यत्र नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा की क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व सुधार हुए हैं, जिनसे शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी बना है। इस दौरान लोकेन्द्र सिंह लोटवाड़ा सरपंच ओमप्रकाश, मोतीलाल सैनी अमित सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

भारत, आईटी सेक्टर 2025 में पैदा करेगा 4.5 लाख से ज्यादा नई नौकरियां

भारत के आईटी सेक्टर में भर्तियों में 2025 की...

जिस दिन परामर्श उसी दिन होगी पैथोलॉजी जांच, मरीज को नहीं आना होगा दूसरे दिन

चिकित्सा शिक्षा सचिव ने मेडिकल कॉलेजों से संबद्ध सभी...

संपूर्ण अजमेर संभाग के व्यक्तियों को मिलेगा चिकित्सा सुविधाओं का लाभ – देवनानी

नवीन मेडिसन ब्लॉक का हुआ शुभारम्भ जयपुर। अजमेर के जवाहर...