केकड़ी @ जागरूक जनता (विजेन्द्र पाराशर)। यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ़ होम्योपैथी, केकड़ी के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष में कई खेलकूद गतिविधियों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में कार्यक्रम की सयोंजक डॉ डेज़ी भारद्वाज (सहायक आचार्य) द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस के बारे में जानकारी दी गई साथ ही हॉकी के महान खिलाडी मेजर ध्यानचंद के प्रति सम्मान व्यक्त किया गया । इस अवसर पर कार्यक्रम की सयोंजक डॉ अर्चना दुबे (सहायक आचार्य) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किये गए आंदोलन फिट इंडिया मिशन के तहत सभी छात्र-छात्राओं, शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक कर्मचारियों को फिटनेस प्लेज दिलवाई, ताकि लोगों में फिटनेस और विभिन्न शारीरिक गतिविधियों को लेकर जागरूकता आये । महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राजेश कुमार मीना द्वारा इस अवसर पर लोगों में फिटनेस और खेल की आदत पैदा करके शारीरिक एवं मानसिक रूप से सक्रिय जीवन शैली जीने के लिए प्रेरित किया गया । इस अवसर पर महाविद्यालय परिसर में आयोजित इनडोर गेम्स और फन गेम्स में सभी छात्र-छात्राओं, शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और फिट इंडिया मिशन में अपना योगदान दिया ।