बड़ा प्रहार : देर रात्रि नयाशहर थानाधिकारी चारण व डीएसटी की टीम ने दो तस्करों को दबोचा, 9 किलो 500 ग्राम गांजा किया जब्त


-नारायण उपाध्याय
बीकानेर@जागरूक जनता। बीकानेर पुलिस की नशे के सौदागरों पर धुंआधार कार्यवाही जारी है जंहा सोमवार देर रात्रि ऑपरेशन प्रहार के तहत डीएसटी के सहयोग से नयाशहर थानाधिकारी गोविंद सिंह चारण ने अपनी टीम के साथ बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए तस्करों पर बड़ा वार किया है । जिसमे पुलिस टीम ने दो मोटरसाईकिल सवारों को दबोच कर करीब 10 किलो अवैध गांजा (कोण- सिगरेट में भरकर नशा करने के काम आती है) बरामद किया है । नयाशहर थानाधिकारी गोविंद सिंह चारण ने बताया डीएसटी को को अपने मुखबिर से इत्तला मिली कि नयाशहर थाना इलाके में नशे की बड़ी खेप कंही अन्यत्र ले जाया जा रहा है, जिसकी सुचना नयाशहर पुलिस को दी गई,और इत्तला मिलते फ़ौरन डीएसटी टीम व नयाशहर पुलिस की संयुक्त टीम ने रामपुरा बाईपास पर दबिश देकर दो जनों को गांजे सहित धर दबोचा है। पकड़े गये आरोपियों की पहचान रामपुरा बस्ती गली नंबर 6 निवासी 22 वर्षीय नरेश पुत्र मोहनलाल मेघवाल व गली नंबर 7 निवासी 38 वर्षीय शुभकरण पुत्र रामेश्वरलाल नायक के रूप में हुई है। पुलिस टीम ने आरोपियों से साढ़े नौ किलो गांजा व मोटरसाइकिल बरामद की है।
उल्लेखनीय है, इन दिनों आईजी बीकानेर रेंज प्रफुल्ल कुमार द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन प्रहार के तहत एसपी प्रीति चंद्रा के निर्देशन, एएसपी शैलेन्द्र सिंह इंदोलिया व सीओ सुभाष शर्मा के सुपरविजन में नयाशहर थानाधिकारी गोविंद सिंह चारण मय टीम ने डीएसटी के मजबूत सूचना तंत्र के सहयोग से इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। कार्रवाई में डीएसटी के हैड कांस्टेबल दीपक यादव, कांस्टेबल वासुदेव व सवाई सिंह शामिल थे।
पुलिस टीम आरोपियों से पूछताछ करेगी कि वह इतने बड़े नशे की खेप कंहा से लेकर आ रहे थे और किसे सप्लाई देने जा रहे थे | उम्मीद है, इस पूछताछ से पुलिस को इनके बड़े आकाओं तक पहुँचने में बड़ी मदद मिलगी ।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

प्रदेश में आज जमकर होगी बारिश, भारी, अति भारी का अलर्ट

Tue Jul 27 , 2021
राजस्थान में भारी बारिश के साथ सावन का स्वागत किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तर पश्चिमी राजस्थान पर बने परिसंचरण तंत्र सक्रिय होने से मंगलवार को राजस्थान के अधिकतर जिलों में झमाझम बारिश होगी। जयपुर। राजस्थान में भारी […]

You May Like

Breaking News