बीकानेर@जागरूक जनता । बीकानेर पुलिस की अंडरग्राउंड भगौड़े अपराधियों पर कार्यवाही लगातार जारी है जंहा सोमवार को जिले के लूणकरणसर थाना पुलिस ने एक्सीडेंट प्रकरण में 7 सालों से फरार भगोड़े आरोपी को दबोचा है । यह कार्यवाही रेंज आईजी व जिला एसपी प्रीति चन्द्रा द्वारा फरार एंव भगौड़े अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत की गई है । जिसे लूणकरणसर सीओ गिरधारीलाल ढाका के नेर्तत्व में थानाधिकारी सुमन परिहार की टीम ने अंजाम दिया है ।
लूणकरणसर थानाधिकारी परिहार ने बताया कि वर्ष 2014 के एक्सीडेंट मामले में वांछित आरोपी गुरूविन्द्र सिंह पुत्र रणजीत सिंह फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी को लेकर एक टीम गठित की गई जिस पर टीम ने वांछित वारंटी के बण्डाला अमृतसर पंजाब स्थित उसके मकान पर दबिश दी गई मगर वारन्टी घर पर नहीं मिला । जिस पर पुलिस टीम वारन्टी का लगातार पीछा कर रही थी और मंगलवार ख़ुफ़िया इत्तला मिली कि आरोपी लूणकरणसर बस स्टैंड पर देखा गया है जिस पर पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर दबिश दी और आरोपी को बस स्टैंड रोझा चौराहा से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जंहा से आरोपी वारन्टी को जेल भेज दिया गया। आरोपी को पकड़ने वाली टीम में कॉन्स्टेबल संग्राम सिंह व राकेश कुमार भाम्भु का विशेष योगदान रहा ।