प्रदेश में आमजन की सुविधा के लिए खुलेंगे 5000 अन्नपूर्णा भंडार — सुझावों के आधार पर होगी योजना तैयार

जयपुर, 28 अप्रैल 2025।
राजस्थान राज्य खाद्य एवं आपूर्ति निगम के प्रबंध निदेशक श्री राजेंद्र वर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को निगम मुख्यालय, जयपुर में अन्नपूर्णा भंडार योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में राज्य स्तरीय एफएमसीजी उत्पादक, वितरक, राशन डीलर एसोसिएशन और अन्य संबंधित संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

श्री वर्मा ने बताया कि राज्य बजट 2025-26 की घोषणा अनुसार, प्रदेशभर में उचित मूल्य दुकानदारों के माध्यम से 5000 अन्नपूर्णा भंडार खोले जाएंगे, जहां आमजन को गुणवत्तायुक्त मल्टी ब्रांड उपभोक्ता वस्तुएं सस्ती और प्रतिस्पर्धी दरों पर उपलब्ध करवाई जाएंगी। उत्पादों का चयन विशेष रूप से अल्प आय वर्ग की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर किया जाएगा, जिससे लोगों के खर्च में भी बचत होगी।

उन्होंने स्पष्ट किया कि गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं होगा और उत्पादकों को समय पर भुगतान सुनिश्चित किया जाएगा। किसी भी प्रकार की अनावश्यक बाध्यता थोपने से बचा जाएगा।

बैठक में ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष श्री डिंपल कुमार शर्मा ने अपने सभी सुझाव प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किए। श्री शर्मा के सुझावों पर विभागीय अधिकारियों ने सहमति जताई। विशेष रूप से, उन्होंने प्रत्येक उचित मूल्य दुकानदार को ढाई लाख रुपये तक की वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाने तथा नाबार्ड, सिडबी या अन्य बैंकों से आसान ऋण सुविधा प्रदान करने का प्रस्ताव रखा, जिस पर विभाग ने सकारात्मक सहमति दी। महाप्रबंधक (वित्त) ने इस पर जल्द कार्ययोजना तैयार कर आगामी बैठक में रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आश्वासन दिया।

श्री वर्मा ने बताया कि जो डीलर अन्नपूर्णा भंडार खोलने के इच्छुक हैं, वे अपने क्षेत्र में प्रचलित उपभोक्ता वस्तुओं की सूची तैयार कर जिला रसद अधिकारी या जिला अध्यक्ष के माध्यम से निगम को भेज सकते हैं।

बैठक में एफएमसीजी क्षेत्र से श्री राहुल चौधरी (ओसवाल), श्री कुनाल सोनी (आईटीसी), श्री देवेंद्र सिंह (रिलायंस), श्री सचिन अग्रवाल (मेट्रो) सहित अनेक प्रतिष्ठित प्रतिनिधि तथा राशन डीलर एसोसिएशन से हेमराज मीणा एवं झालावाड़ से सुश्री श्वेता मेहरा भी उपस्थित रहीं।
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के उपायुक्त श्री ब्रह्मलाल जाट, निगम की महाप्रबंधक (विपणन) श्रीमती मिथलेश मीणा, महाप्रबंधक (वित्त) श्री परमेश्वर सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी बैठक में शामिल हुए।

बैठक के अंत में श्री वर्मा ने सभी प्रतिभागियों को भरोसा दिलाया कि सभी उचित सुझावों को कार्ययोजना में सम्मिलित कर अन्नपूर्णा भंडार योजना को सफल बनाया जाएगा।

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

राष्ट्रीय समर स्मारक पर पद्म पुरस्कार विजेताओं ने श्रद्धांजलि की अर्पित

वर्ष 2025 के 71 पद्म पुरस्कार विजेताओं ने मंगलवार...

देश में सुपर-कंप्यूटिंग सुविधा के लिए 1874 करोड़ का आवंटन : केंद्र सरकार

देश को उच्च-प्रदर्शन कंप्यूटिंग (एचपीसी) क्षमताओं द्वारा सशक्त बनाने...