पीपाड़ शहर@जागरूक जनता
राजस्थान छात्रसंघ चुनाव 2022 में शनिवार को जब मतों की गणना जारी हुई। तबी इसी बीच पीपाड़ शहर के राजकीय कन्या महाविद्यालय में वोटों की मतगणना को लेकर एबीवीपी से महासचिव प्रत्याशी रक्षा राजपुरोहित और सचिव पद की प्रत्याशी रश्मि सेन को मतगणना केंद्र से बाहर कर दिया जिससे कॉलेज प्रशासन और कार्यकर्ता के बीच जबरदस्त बहस हो गई और विवाद खड़ा हो गया। जिसकी सूचना मिलते ही एबीवीपी के सैकड़ों कार्यकर्ता इकठ्ठा होकर कॉलेज के बाहर पहुंचने लगे। इसी दौरान पुलिस ने उन्हें रोक दिया। जिसके बाद वह धरने पर बैठ गए। उसके बाद भी दोनों प्रत्याशियों को मतगणना केंद्र से बाहर रखा,
उन्होंने कॉलेज की प्राचार्य नीना जैन पर चुनाव परिणाम में धांधली करने का आरोप लगाया है। कि रात्रि में स्ट्रांग रूम कॉलेज परिसर के सीसीटीवी कैमरे बंद रखें और किसी प्रकार की मतगणना के दौरान वीडियो ग्राफी भी नहीं करवाई है अध्यक्ष पद प्रत्याशी विमला चौहान के साथ अन्य छात्राओं और प्रत्याशियों का कहना है कि पहले प्रत्याशियों को निरस्त हुए वोट की पर्ची बताने का बोला लेकिन कॉलेज प्रशासन ने छंटनी कर साइड मे रख दिये जिसकी किसी प्रकार की वीडियोग्राफी नहीं हुई और जबरदस्ती दबाव बनाकर हमसे हस्ताक्षर करवा लिये, प्रत्याशियों द्वारा जो एजेंट बैठे थे उन्होने भी बताया कि जिस प्रकार से मत पेटियां बंद की गई थी पुनः उसी प्रकार से नहीं मिली। विमला चौहान को 253, अंजलि टाक को 178, रेखा चौधरी को 338 वोट प्राप्त हुए है जिसमें अध्यक्ष पद के 62 वोट खारिज हुए हैं मतगणना के पश्चात अध्यक्ष पद पर किसान छात्र संघ प्रत्याशी रेखा चौधरी को 85 वोटो से विजय घोषित किया गया । कॉलेज प्राचार्य नीना जैन द्वारा उन्हें शपथ दिलाई गई और जीत का प्रमाण पत्र प्रदान कर सभी स्टाफ द्वारा बधाई प्रेषित की गई। अध्यक्ष पद विजेता को पुलिस वाहन में उसके घर पहुंचाया गया। परिसर के बाहर सभी कार्यकर्ताओं ने डीजे व जयकारे लगाकर खुशी जाहिर की।



रिपोर्ट:- मेहराम गहलोत
We are a bunch of volunteers aand starting a brand new scheme
in our community. Your site provided us with vauable infto to work on. You habe performed an impressive task annd our
entire group will probably be thankful to you. https://glassi-india.mystrikingly.com/