छात्रसंघ चुनाव: चित्तौडग़ढ़ के 9 में से 7 में कॉलेजों एबीवीपी का कब्जा, पीजी कॉलेमें में भरत की जीत


चित्तौडग़ढ़. चित्तौडग़ढ़ के राजकीय महाराणा प्रताप पीजी कॉलेज एवं राजकीय कन्या महाविद्यालय सहित जिले के 9 महाविद्यालयों में से 7 महाविद्यालयों में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कब्जा किया है। चित्तौडग़ढ़ पीजी कॉलेज में अध्यक्ष पद पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भरत मेनारिया विजयी घोषित किए गए है। उन्होंने एनएसयूआई के विष्णु मेघवाल को ९७८ मतों से पराजित कर जिले की सबसे बड़ी जीत हासिल की है। भरत को २११४ मत मिले जबकि विष्णु को ११३६ मत हासिल हुए है। इसके अलावा अनरू तीन पदों पर भी परिषद के उम्मीदवार जीते है। इसी तरह बेगूं, गंगरार, रावतभाटा, कपासन एवं सांवलियाजी महाविद्यालय में भी एबीवीपी के प्रत्याशियों ने अपना परचम लहराया है। वहीं निम्बाहेड़ा में अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं महासचिव पद पर एनएसयूआई एवं संयुक्त सचिव पद पर एबीवीपी के प्रत्याशी विजयी हुए है। बड़ी सादड़ी महाविद्यालय में एनएसयूआई ने जीत हासिल की है।

छात्रसंघ चुनाव होने के बाद आज शनिवार सुबह 1० बजे वोटों की काउंटिंग शुरू हो गई थी। सुबह पुलिस की निगरानी में मतपेटियों को कॉलेज वापस लाया गया। जहां प्रत्याशियों के सामने मतपत्रों की गिनती की गई। जिसमें कन्या महाविद्यालय में अखिल भारतीय परिषद के पूरे पैनल को आठवीं बार जीत मिली। कन्या महाविद्यालय में अध्यक्ष पद पर अदिति कंवर भाटी ने चंदा बैरागी को 157 मतों से हराया। वहीं उपाध्यक्ष पद पर आंचल जाट ने फरहीन कुरैशी को 153 वोट से हराया। महासचिव पद पर चीनू शर्मा ने 133 मत ज्यादा लाकर डोना भांबी को हराया। इसी तरह संयुक्त सचिव पद पर पल्लवी रावत ने 161 मतों से समीरा बानू को हराया। परिणामों घोषणा के साथ ही परिषद के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई।

महाराणा प्रताप पीजी महाविद्यालय में बना एबीवीपी का पैनल

कपासन. सुभाष चंद्र बोस राजकीय महाविद्यालय कपासन के छात्र संघ चुनाव में मतगणना के बाद शनिवार को परिणाम घोषित किए गए हैं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सभी चारों पदों के प्रत्याशी विजयी घोषित किए गए हैं।
अध्यक्ष पद पर परिषद के तरुण बारेगामा ने भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के कन्हैया लाल प्रजापत को 213 मतों से पराजित किया है। बारेगामा को 377 एवं प्रजापत हो 164 मत मिले 36 मत निरस्त किए गए।
उपाध्यक्ष पद पर एबीवीपी की कृष्णा जाट ने एनएसयूआई के सोनू कुमार खटीक को 136 मतों से पराजित किया जाट को 332 एवं खटीक को 196 मत मिले 49 मत निरस्त किए गए।
महासचिव पद पर एबीवीपी के शांति दास वैष्णव ने एनएसयूआई के कालू लाल जाट को 152 मतों से पराजित किया वैष्णव को 337 एवं जाट को 185 मत मिले एवं 55 मत निरस्त किए गए
संयुक्त सचिव पद पर एबीवीपी की चंचल सरगरा ने एनएसयूआई की भावना आचार्य को 152 मतों से पराजित किया सरगरा को 340 मत एवं आचार्य को 188 मत मिले एवं 49 मत निरस्त किए गए। एबीवीपी के चारों पदों पर निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई विजेता एबीवीपी के प्रत्याशियों का नगर में जुलूस निकाला गया।

बड़ीसादड़ी महाविद्यालय में एनएसयूआई की एक तरफा जीत
बड़ीसादड़ी. शहर के राजकीय महाविद्यालय में स्थापना से अब तक पहली बार हुए छात्रसंघ चुनाव में एनएसयूआई के पूरे पैनल ने शानदार जीत दर्ज की है। शनिवार को सुबह मतगणना के बाद घोषित परिणाम में एनएसयूआई के भगवतीलाल सालवी ने एबीवीपी के शंकरलाल मीणा को 60 मतों के अंतर से हराकर जीत दर्ज की। इसी पैनल की उपाध्यक्ष पद पर सुमन खटीक ने एबीवीपी की पायल मेनारिया को 33 मतों से हराया महासचिव पद के लिए एनएसयूआई के चमन मीणा ने एबीवीपी के कृष्णपाल सिंह राठौड़ को 38 मतों से हराया। संयुक्त सचिव पद पर एनएसयूआई के पवन धाकड़ ने एबीबीपी के पूरणमल मेघवाल को 59 मतों से हराया। परिणाम की घोषणा होते ही एनएसयूआई समर्थकों ने नारेबाजी करते हुए आतिशबाजी कर जश्न मनाया।

जुलूस निकालने को लेकर अड़े पूर्व विधायक
जीप का समाचार सुनने के बाद पूर्व विधायक प्रकाश चौधरी भी महाविद्यालय पहुंच गए। इसके बाद एनएसयूआई ने जुलूस की तैयारी शुरू की। इस पर कॉलेज प्रसाशन व उपखण्ड अधिकारी ने राज्य सरकार की ओर से किसी भी जगह जुलूस निकालने पर लगाई हुई रोक का हवाला देकर जुलूस नहीं निकालने के लिए कहा लेकिन प्रकाश चौधरी जुलूस निकालने की बात पर अड़ गए। उन्होंने जयपुर तक फोन कर दिए। इधर जुलूस पर रोक के चलते पुलिस ने जीते हुए छात्र प्रतिनिधियों को अपने वाहन में ले लिया। इस पर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया। आखिरकार पुलिस को विजयी छात्र नेताओं को लाना पड़ा और इसके बाद जुलूस निकाला गया। जो शहर के मुख्य मार्गों से होकर चौधरी के आवास पर जाकर सम्पन्न हुआ । नेता प्रतिपक्ष डॉ राजा चौधरी ने सभी का आभार जताया।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पीपाड़ शहर  के गर्ल्स कॉलेज में परिणाम को लेकर विवाद, प्राचार्य और प्रभारी पर धांधली का आरोप, प्रदर्शन पर उतरी एबीवीपी<br>

Sat Aug 27 , 2022
पीपाड़ शहर@जागरूक जनताराजस्थान छात्रसंघ चुनाव 2022 में शनिवार को जब मतों की गणना जारी हुई। तबी इसी बीच पीपाड़ शहर के राजकीय कन्या महाविद्यालय में वोटों की मतगणना को लेकर एबीवीपी से महासचिव प्रत्याशी रक्षा राजपुरोहित और सचिव पद की […]

You May Like

Breaking News