केकड़ी @ जागरूक जनता (विजेन्द्र पाराशर)। सावर रोड स्थित लॉर्ड तिरुपति कॉलेज में मंगलवार को राष्ट्रीय खेल सप्ताह के अंर्तगत खेल दिवस मनाया गया। ज्ञात हो कि कॉलेज शिक्षा राजस्थान सरकार जयपुर के निर्देशानुसार खेल विभाग युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 21अगस्त से 29 अगस्त तक राष्ट्रीय खेल सप्ताह मनाया जा रहा है । इस अवसर पर कई खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें सभी छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। अम्बा लाल गुर्जर ने बताया कि कबड्डी और रस्साकशी खेलों का आयोजन किया गया जो बहुत ही रोचक रहा। दुर्गा लाल कुमावत ने बताया कि रस्साकशी में बीए द्वितीय वर्ष और बीए तृतीय वर्ष (गर्ल्स) के बीच कड़ा मुकाबला हुआ जिसमें टीम अनिता आचार्य विजेता रही, साथ ही कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन भी हुआ उसमे जीतराम चौधरी टीम 5 अंकों से विजेता रही। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ ज्ञानचंद जांगिड़ ने बताया कि 21 अगस्त से 29 अगस्त तक मनाये जा रहे खेल सप्ताह के अंतिम दिन आज राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया गया। मेजर ध्यानचंद और हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन 29 अगस्त को प्रति वर्ष खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि व्यक्ति के सर्वांगीण विकास में खेल महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है उन्होंने छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए आह्वान किया कि हमें मेजर ध्यानचंद के जीवन और संघर्ष से प्रेरणा लेनी चाहिए। खेल दिवस के अवसर पर महाविद्यालय के उन छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया जिन्होंने पिछले दिनों ग्रामीण ओलंपिक खेलों में श्रेष्ठ प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनाया था। इस अवसर पर अंबालाल गुर्जर शंकरलाल मेघवंशी, और लालचंद साहू ने भी विचार व्यक्त किए । इस अवसर पर व्याख्याता शंकर लाल मेघवंशी, लालचंद साहू, आशीष लक्षकर, प्रहलाद कुमावत, अंबालाल गुर्जर, मोनिया माहेश्वरी, केदारमल जाट,अनिल वर्मा,मनराज गुर्जर, दुर्गा लाल कुमावत,और कई छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।