जयपुर @ जागरूक जनता। केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी से रायड़ा संरक्षक मोहनलाल गुप्ता के साथ कृषि आदान विक्रेताओं की लंबित मांगो पर विस्तृत चर्चा हुयी है। ऑल इंडिया एग्रो इनपुट डीलर्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने बताया कि मंत्री जी ने धैर्यपूर्वक सारी बातें सुनी व Secretary Agriculture Govt. Of India New-Delhi से हमारे सामने बात कर के निर्देश दिया कि वे इस विषय में उचित कार्यवाही करे, श्रीमान सचिव महोदय ने अगले सप्ताह में नई-दिल्ली व्यक्तिगत मुलाकात करके चर्चा हेतु आमंत्रित किया है।
हमारी मांगो का पत्र संलग्न है जिसमे विशेषतया नमूना अमानक आने कि स्थिति में विक्रेता को सिर्फ गवाह ही बनाया जावे व उर्वरक व बीजो को आवश्यक वस्तु अधिनियम में दायरे से बाहर किया जावे है।
.
.