योग शरीर, मन और आत्मा को प्रदान करता है,
ऊर्जा, ताकत और सौन्दर्य ।
:- अनुराधा अरोड़ा
जोधपुर@जागरूक जनता
रिपोर्ट :-मेहराम गहलोत 9413525468
योग एक ऐसी प्राचीन विधा है जो मन और तन को स्वस्थ रखने के लिए सर्वोत्तम मानी जाती है। योग के प्रति जागरुक करने के लिए पूरी दुनिया में विश्व योग दिवस हर साल 21 जून को मनाया जाता है। योग दिवस के मौके पर संदेश यहीं होता है कि योग से खुद को स्वस्थ रखा जा सकता है और यहीं संदेश हर तरफ से पहुंचाने की कोशिश होती है।
यकीनन योग से आप स्वस्थ रह सकते हैं और योग आपके मन और तन को सेहतमंद रखने में पूरी तरह सहायक होता है। योग दिवस के मौके पर जोधपुर की अनुराधा अरोड़ा ने कॉफी के जाग पर खाने योग्य फूड आइटम्स से योग मुद्रा की आकृति बनाकर लोगो को एक कला के जरिए बधाई संदेश दिया है
जोधपुर की रहने वाली मसूर कलाकार अनुराधा अरोड़ा ने कला के क्षेत्र मे महारत हासिल की है। उन्होने कई उपलब्धिया हासिल कर पूरे राजस्थान राज्य को इस कला से गौरवान्वित किया है
जोधपुर की रहने वाली बेटी ने पूरे भारत मे अपनी छाप छोड़ी है।
उन्होने कॉफी के जाग पर कलाकर्तिया बना कर इंडिया बुक ऑफ रेकॉर्ड का मुकाम हासिल किया है साथ ही एशिया बुक ऑफ रेकॉर्ड मे सम्मलित किया जा चुका है इन्हे फॉक्स clues द्वारा top 100 women’s icon अवार्ड से भी नवाजा गया।
अरोड़ा ने अपने कॉफ़ी आर्ट के बारे में बताया कि कॉफ़ी आर्ट बनाने के लिए चॉकलेट सॉस, एडिबल कलर्स,कोन और टूथ पिक का इस्तेमाल किया जाता है। पहले कॉफ़ी बनाकर उस पर कोन और चॉकलेट सॉस का इस्तेमाल कर डिज़ाइन बनाई जाती है और फिर उसमें एडिबल कलर्स से रंग भर दिए जाते हैं। हर बार कुछ क्रिएटिव और स्पेशल विचार दिमाग मे आते रहते हैं। और उसी हिसाब से वो हर बार कुछ अलग और कुछ नई डिज़ाइन कॉफ़ी पर बना देती है।