केकड़ी @ जागरूक जनता (विजेन्द्र पाराशर)। यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ़ होम्योपैथी, केकड़ी के तत्वाधान में 77 वें स्वतंत्रता दिवस (आज़ादी का अमृत महोत्सव) के उपलक्ष में दिनांक15 अगस्त को महाविद्यालय के मुख्य प्रांगण- अजमेरी गेट के पास केकड़ी , गणेश धाम- काजीपुरा रोड, केकड़ी एवं महाविद्यालय एवं अस्पताल की नवनिर्माणाधीन इमारत- अजमेर रोड,केकड़ी में चिन्हित स्थानों पर वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 100 से अधिक पोधो को रोपित किया गया एवं रोपित पौधो की देखरेख एवं पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली गयी। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ राजेश कुमार मीणा , सह- आचार्य होम्योपैथिक फार्मेसी विभाग द्वारा की गई। डॉ आस्था माथुर, सहायक आचार्य, होम्योपैथिक फार्मेसी विभाग द्वारा पर्यावरण की महत्ता पर प्रकाश डाला गया। प्राचार्य एवं चिकित्सालय अधीक्षक डॉ पुनीत आर शाह द्वारा कार्यक्रम के अंत में सभी को धन्यवाद् ज्ञापित किया गया एवं इसी प्रकार से होने वाले कार्यक्रमों के लिए प्रोत्साहित किया गया। सभी शैक्षणिक, अशैक्षणिक कर्मचारियों एवं सभी विद्यार्थीगण, इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे एवं सभी के द्वारा वृक्षारोपण में पूर्ण सहयोग दिया गया ।