पोपसिंह की ढाणी की एक 6 साल की मासूम बच्ची के साथ हुई दुष्कर्म की घटना के खिलाफ लोगो का गुस्सा फूटा, आज शाम 6 बजे आल इंडिया डेमोक्रेटिक युथ ऑर्गनाइजेशन व आल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट ऑर्गनाइजेशन ने घटना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया था जिसमे लोग बड़ी संख्या में पहुँचे संगठन के जिला सचिव विष्णु वर्मा व एस यू सी आई (कम्यूनिस्ट) के जिला सचिव शंकर दहिया ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए अपराधी को फांसी देने की मांग की।
जागरूक जनता @ पिलानी। पोपसिंह की ढाणी की एक 6 साल की मासूम बच्ची के साथ हुई दुष्कर्म की घटना के खिलाफ लोगो का गुस्सा फूटा, आज शाम 6 बजे आल इंडिया डेमोक्रेटिक युथ ऑर्गनाइजेशन व आल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट ऑर्गनाइजेशन ने घटना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया था जिसमे लोग बड़ी संख्या में पहुँचे संगठन के जिला सचिव विष्णु वर्मा व एस यू सी आई (कम्यूनिस्ट) के जिला सचिव शंकर दहिया ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए अपराधी को फांसी देने की मांग की।
साथ ही शराबखोरी नशाखोरी व अश्लीलता पर रोक लगाने की मांग की, दहिया ने बताया कि इस प्रकार की घटनाओं में देखा गया है कि अपराधी नशे में लिप्त पाया गया है। इसलिए नशाखोरी व अश्लीलता इस प्रकार की घटनाओं का एक कारण यह भी नज़र आता है। सरकर इन सभी प्रकार की चीज़ों पर तुरंत रोक लगाए व महिलाओं को बाज़ारू वस्तु या उपभोग की वस्तु के रूप में टेलीविजन व पत्र पत्रिकाओं के माध्यम से प्रदर्शित करना बंद करें।
विष्णु वर्मा ने कहा कि संस्कृति की बड़ी बड़ी दुहाई देने वाली सरकारें शराबखोरी और अश्लीलता परोस कर कौनसी संस्कृति दे रही है, यह किसी से अब छुपा नही है कि सरकारे महिला सुरक्षा की बड़ी बड़ी बातें तो करती है लेकिन महिलाओं की शुरक्षा के लिए इनके पास कोई व्यवस्था नही है। विरोध प्रदर्शन में हरमान खान,धर्मपाल,सचिन सैन,अभिषेक,मुकेश,बंटी,चंदगी,नरेंद्र जी, हिमांशु,सलीम,सचिन वर्मा, कृष्ण नायक,डॉ रविकांत,राजू शिहाग, प्रशान्त नरेंद्र बन्ना, आदि लोग मौजूद थे।