भाजपा द्वारा निकाली जा रही परिवर्तन यात्रा को लेकर हुई बैठक आयोजित

केकड़ी @ जागरूक जनता (विजेन्द्र पाराशर)। प्रदेश भाजपा द्वारा निकाली जा रही परिवर्तन यात्रा की सफलता व कार्ययोजना की क्रियान्वित को लेकर केकड़ी विधानसभा भाजपा के प्रमुख पदाधिकारियों व नेताओं की आज बैठक हुई जिसमें विधानसभा संयोजक सत्यनारायण चौधरी, विधानसभा यात्रा संयोजक रायचंद बागड़ी,सह संयोजक रामकिशन गुर्जर, भाजपा नेता राजेंद्र विनायका, पूर्व प्रधान भूपेंद्र सिंह शक्तावत, प्रचार प्रसार प्रमुख कृष्णानंद तिवारी, विधानसभा विस्तारक नरेश योगी उपस्थित थे। बैठक के पश्चात विधानसभा क्षेत्र मे परिवर्तन यात्रा के प्रचार प्रसार के लिए एक प्रचार रथ को भाजपा की झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यात्रा संयोजक रायचंद बागड़ी ने बताया कि परिवर्तन यात्रा 13 सितम्बर को केकड़ी विधानसभा के नागोला से होती हुई विधानसभा केकड़ी के जालियां ग्राम से प्रवेश करेगी इस दौरान कार्यकर्ताओं द्वारा यात्रा का भव्य स्वागत किया जाएगा तथा शाम को 6 बजे शहर के हृदय स्थल घंटाघर पर आमसभा होगी आमसभा को प्रदेश के नेताओं द्वारा संबोधित किया जाएगा, परिवर्तन यात्रा का रात्रि पडाव केकड़ी मे रहेगा तथा दुसरे दिन सुबह 14 सितम्बर को पत्रकार वार्ता होगी तत्पश्चात परिवर्तन यात्रा सरवाड़ के लिए रवाना होगी तथा गांधी चौक सरवाड मे स्वागत सभा होगी। विधानसभा संयोजक सत्यनारायण चौधरी ने बताया कि परिवर्तन यात्रा के लिए मंडल वार प्रमुख नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है। पूर्व विधायक व संसदीय सचिव शत्रुघ्न गौतम, सत्यनारायण चौधरी को वीर सावरकर मंडल, राजेंद्र विनायका, प्रधान होनहार सिंह राठौड़ को बंजरग मंडल, कृष्णानंद तिवारी, रायचंद बागड़ी को सरवाड शहर मंडल, डॉ मिथिलेश गौतम, रामकिशन गुर्जर को केकड़ी शहर मंडल, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अनिल मित्तल,राव वीरभद्र सिंह को ब्रह्माणी माता मंडल बघेरा, गोविंद जैन, रिंकू कंवर राठौड़ को गणेश चौकी कादेड़ा मंडल, पूर्व प्रधान भूपेंद्र सिंह शक्तावत व विजय प्रताप सिंह शक्तावत को बावन माता मंडल सावर की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

भारत का संयमित और सटीक जवाब, लाहौर में वायु रक्षा प्रणाली नष्ट

भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान की हालिया...

पहलगाम हमले के जवाब में भारत, कार्रवाई उकसावे वाली नहीं : विदेश मंत्रालय

भारत ने पाकिस्तान सख्त संदेश देते हुए कहा है...

Jagruk Janta Hindi News Paper 7 May 2025

Jagruk Janta 7 May 2025Download