आई डोनेशन पर क्विज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

Date:

व्याख्यान के माध्यम से विद्यार्थियों को बताई नेत्रदान की महत्ता

केकड़ी @ जागरूक जनता (विजेन्द्र पाराशर)। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केकड़ी में 25 अगस्त से 8 सितंबर तक नेत्रदान पखवाड़े के तहत शनिवार को आई बैंक सोसायटी आफ राजस्थान अजमेर चैप्टर जे एल एन चिकित्सालय अजमेर से आई बैंक इंचार्ज डॉक्टर भरत कुमार शर्मा ने व्याख्यान दिया। प्रधानाचार्य दशरथ सिंह शक्तावत ने बताया कि डॉक्टर शर्मा विगत 20 वर्षों से आई बैंक में अपनी सेवाएं दे रहे हैं इन्होंने छात्र-छात्राओं, विद्यालय परिवार को आई डोनेशन के बारे में विस्तृत रूप से बताया कि किसी व्यक्ति की मृत्यु होने के बाद आंख के कॉर्निया को दान दिया जा सकता है, जिससे अंधे व्यक्ति को रोशनी दी जा सकती है ,जिससे रंग बिरंगी दुनिया को देख सके। यदि कॉर्निया को एम के विलयन में रखते हैं तो 96 घंटे या चार दिन तक जीवित रख सकते हैं तथा कोरोनिल विलयन में 14 दिन तक जीवित रख सकते हैं। कॉर्निया 2 वर्ष से 80 वर्ष तक का व्यक्ति दे सकता हैं। इसके अलावा इसकी महत्ता के बारे में छात्र-छात्राओं को अवगत करवाया। आई डोनेशन पर क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें नीलम दरोगा प्रथम, तैयब हुसैन द्वितीय,अमित चंदेल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अतिथियों द्वारा विजेताओं को पारितोषिक दिया गया। नेत्रदान महादान के अंर्तगत सभी ने स्वेच्छा से नेत्र दान का संकल्प पत्र भरकर दिया। इसी क्रम में सेवानिवृत्ति वरिष्ठ अध्यापक महेश नारायण शर्मा ने नेत्रदान और देहदान के बारे में अपना उदाहरण प्रस्तुत कर छात्र-छात्राओं को एक दृष्टांत देकर इसके महत्व को समझाया। प्रभारी कालू राम सामरिया व ऋतु पाराशर ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में वेणु सेन ,राम सिंह , शंकर लाल रेगर, जितेंद्र चौहान आदि ने सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन उपाचार्य रामधन प्रजापति ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

रामायण गाथा कल्पना नहीं, चीन ने भी खोजे “प्रभु श्रीराम के पदचिह्न”

प्रभु श्रीराम का अस्तित्व और रामायण कल्पनातीत नहीं हैं।...