अग्रवाल समाज केकड़ी के प्रतिभा सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

केकड़ी @ जागरूक जनता (विजेन्द्र पाराशर)। अग्रवाल समाज चौरासी के तत्वाधान में जैन अग्रवाल युवा परिषद केकड़ी के द्वारा आचार्य श्री 108 इंद्र नंदी जी महाराज एवं बालाचार्य 108 श्री निपुण नंदी जी महाराज के आशीर्वाद एवं प्रेरणा तथा मुनिश्री 108 सुश्रुत सागर जी महाराज क्षुल्लक श्री सुकल्प सागर जी महाराज के सानिध्य में अग्रवाल समाज 84 के सभी ब्लॉक, सकल जैन समाज , अग्रवाल समाज केकड़ी का एक विशाल प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन आदिनाथ वाटिका राजपुरा रोड केकड़ी में आयोजित किया गया। अतिथिगण हुकुम चंद जैन निवाई, अनिल सूरासाही मालपुरा, संजय संघी टोंक, इंदु मित्तल व जैन समाज के अध्यक्ष शांति लाल चोरुका, टीकम चंद जैन, जितेंद्र सिंघवी द्वारा भगवान महावीर के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । अनिल मित्तल, मुकेश जैन मेडिकल, रितेश जैन, भंवरलाल बज, सुरेंद्र धूपिया, अशोक लोढ़ा, भागचंद जैन धुंधरी, के सी जैन, अशोक राँटा ने अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया। महामंत्री विनोद कुमार जैन ने स्वागत उदभोदन प्रस्तुत किया। समाज के पदाधिकारियों व मंचासीन अतिथियों द्वारा कक्षा 10 व 12 में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राएं, नीट में चयन, बीटेक उत्तीर्ण करने वाले, सीए परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले,राजकीय सेवा में चयनित होने वाले 220 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया । महिला परिषद अग्रवाल समाज चौरासी ब्लॉक अध्यक्ष चन्द्रकला जैन, अनिता राँटा,विद्या जैन, सुनीता पाटनी, सीमा शाह, मैना भाल, डिम्पल बज, मेम जैन व उषा जैन ने प्रतिभागियों का सम्मान अभिनंदन किया।
सकल जैन व अग्रवाल समाज के अध्यक्षों, महिला मंडल के अध्यक्षों व पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया। शिक्षक राकेश नेवटा को राज्य स्तरीय शिक्षक पुरुस्कार प्राप्त करने पर, व जैन समाज के पत्रकार संजय कटारिया, नरेश जैन, नीरज लोढ़ा व ज्ञाता जैन का समाज द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मोटिवेशनल स्पीकर अजोय बंसल ,सीईओ, एचएफ मेटल आर्ट कम्पनी प्राइवेट लिमिटेड ( स्वीस कंपनी )के द्वारा छात्र-छात्राओं को आगामी जीवन में आने वाली चुनौतियां एवं भविष्य में रोजगार के अवसर एवं अन्य क्षेत्रों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। मुनि श्री 108 सुश्रुत सागर महाराज का पाद प्रक्षालन व शास्त्र भेंट का सौभाग्य तारा चंद टीकम चंद जैन रामथला वालों को मिला। मुनि श्री का आर्शीवचन मुनि श्री ने अपने प्रवचन के दौरान कहा कि जीवन जीने के लिए शिक्षा जरूरी है, उन्नत जीवन के लिए उच्च शिक्षा जरूरी है समाज सेवा के लिए राजनीति में भागीदारी जरूरी है। महाराज ने अपने प्रवचन के दौरान समाज को जिम्मेदारी दी कि कोई भी प्रतिभावान छात्र छात्रा आर्थिक कारण से उच्च अध्ययन से वंचित नहीं रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर सुशील कुमार जैन एंकर एवं कवि ने कार्यक्रम का संचालन किया सम्मानित होने वाले प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को अतिथियों के द्वारा स्मृति चिन्ह, दुपट्टा, बैग प्रदान कर सम्मानित किया गया।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related