1984 बैच के विजय शर्मा ने उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबन्धक का कार्यभार किया ग्रहण


बीकानेर@जागरूक जनता। विजय शर्मा ने उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबन्धक के पद पर कार्यभार ग्रहण कर लिया है। इससे पूर्व विजय शर्मा उत्तर रेलवे में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी / उधमपुर-श्रीनगर बारामूला रेल लिंक परियोजना (USBRL) के पद पर कार्यरत थे।

विजय शर्मा, 1984 बैच के “भारतीय रेल इंजीनियरिंग सेवा (IRSE) के वरिष्ठ अधिकारी है।  विजय शर्मा ने आईआईटी -रूडकी से सिविल इंजीनियरिंग में गोल्ड मैडल के साथ स्नातक उपाधि प्राप्त की है। अपने उत्कृष्ट कैरियर के दौरान विजय शर्मा ने भारतीय रेलवे के महत्वपूर्ण पदों पर सफलता पूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन किया है। विजय शर्मा ने मुख्य प्रशासनिक अधिकारी/उधमपुर-श्रीनगर- बारामूला रेल लिंक परियोजना, उत्तर रेलवे, मुख्य संरक्षा अधिकारी-उत्तर पश्चिम रेलवे, मण्डल रेल प्रबन्धक गुंटूर-दक्षिण मध्य रेलवे, मुख्य इंजीनियर (निर्माण) व मुख्य इंजीनियर (सामान्य) दक्षिण मध्य रेलवे, कार्यकारी निदेशक (ट्रैक मशीन)- आरडीएसओ, उप मुख्य इंजीनियर (निर्माण), जोधपुर आदि महत्वपूर्ण पदों पर सफलतापूर्वक कार्य किया है।

विजय शर्मा ने आरडीएसओ में कार्यकारी निदेशक (ट्रैक मशीन) के पद पर कार्य करते हुये ट्रैक रिकार्डिंग कार की कमीशनिंग का कार्य निष्पादित करवाया। श्री शर्मा को मुख्य प्रशासनिक अधिकारी / उधमपुर श्रीनगर- बारामूला रेल लिंक परियोजना के कार्यकाल के दौरान भौगोलिक रूप से जटिल हिमालय क्षेत्र के पहाड़ी मार्ग में टनलिंग कार्य का व्यापक अनुभव प्राप्त है। इसके साथ ही श्री शर्मा को चिनाब नदी पर स्थापित 359 मीटर ऊँचाई तथा 1315 लम्बाई के विश्व के सबसे ऊंचे ब्रिज के निर्माण कार्य का अनुभव प्राप्त है, चिनाब ब्रिज की मुख्य आर्क जिसकी लम्बाई 550 मीटर है, को अप्रैल 2021 में पूरा किया गया है। इसके अतिरिक्त देश के प्रथम केबल आधारित रेल ब्रिज (अजी ब्रिज) पर कार्य करने का भी अनुभव प्राप्त है।

विजय शर्मा ने एडवांस्ड लीडरशिप व स्ट्रैटिजिक मैनेजमेंट प्रोग्राम, कारनेगी मेलन यूनिवर्सिटी, पिट्सबर्ग -यू.एस.ए. तथा एसडीए बोकोनी बिजनेस स्कूल, मिलान, इटली में प्रशिक्षण प्राप्त किया है। विजय शर्मा को खेलकूद, योगा, अध्ययन, सूचना प्रौद्योगिकी एवं नवाचार कार्यों में गहन रूचि है।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

फेक्ट्रियों का केमिकल युक्त पानी राजस्थान के लोगों तक पहुंच रहा, प्रधानमंत्री सहित मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

Wed Sep 1 , 2021
बीकानेर@जागरूक जनता। बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के अध्यक्ष रघुराज सिंह राठौड़ ने बताया कि पंजाब की फैक्ट्रियों का जहरीला पानी पोंग डैम सतलुज में गिरता है और यही पानी राजस्थान पहुंच रहा हैं। यह  स्थिति चिंताजनक होने से पहले आधुनिक […]

You May Like

Breaking News