फेक्ट्रियों का केमिकल युक्त पानी राजस्थान के लोगों तक पहुंच रहा, प्रधानमंत्री सहित मुख्यमंत्री को लिखा पत्र


बीकानेर@जागरूक जनता। बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के अध्यक्ष रघुराज सिंह राठौड़ ने बताया कि पंजाब की फैक्ट्रियों का जहरीला पानी पोंग डैम सतलुज में गिरता है और यही पानी राजस्थान पहुंच रहा हैं। यह  स्थिति चिंताजनक होने से पहले आधुनिक तकनीकी मशीनों से सफाई करवाई जाए ताकि राजस्थान के 10 जिले जहरीला पानी पीने को मजबूर ना होना पड़े। जहरीले तत्वों में खतरनाक केमिकल यूरेनियम बायोकेमिकल्स बीओडी डिजालव ऑक्सीजन बैक्टीरिया आरसेनिक जैसे तत्व भारी मात्रा में मिले हुए हैं। जांच एजेंसी ने इस पानी को डी केटेगरी का माना है। जलदाय विभाग द्वारा फिल्टर प्रोसेस कारगर नहीं है। स्वास्थ्य विभाग भी इस मिलावटी पानी से चिंतित है क्योंकि पंजाब प्रांत में कैंसर, बीमारी गुर्दे की बीमारी को वहां के पीने के पानी को माना गया है। वहां नदियों में लाखों की तादाद में हर साल मछलियों की मौत भी जहरीले पानी को प्रमाणित करता है आम राजस्थानी नागरिकों की सुरक्षा करने के लिए नहर विभाग को सजग होकर आधुनिक उपकरण तथा वैज्ञानिक तरीकों से अतिशीघ्र नहरों की सफाई करने की सुनियोजित योजना बना कर कार्य किया जावे। अन्यथा पंजाब जैसे उच्च प्रांत की तरह आम आदमी को राजस्थान में गंभीर रोगों से रूबरू होना पड़ेगा। गौरतलब है भूजल भी दूषित होने लगा है सही समय रहते युद्ध स्तर पर नहर विभाग द्वारा कार्यवाही हेतु इस गंभीर समस्या की रोकथाम बाबत बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर अवगत कराया।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जिले को पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना में माह सितम्बर के लिए 62328.05 क्विटल गेहूॅं का उपावंटन

Thu Sep 2 , 2021
बीकानेर@जागरूक जनता । जिला कलक्टर नमित मेहता ने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजनान्तर्गत अन्त्योदय, बीपीएल, स्टेट बीपीएल तथा पीएचएच (अन्य) श्रेणी (खाद्य सुरक्षा के तहत चयनित) राशन कार्डधारियों को 5 किलोग्राम गेहूॅं प्रति व्यक्ति प्रतिमाह निःशुल्क वितरण करने […]

You May Like

Breaking News