धुँधवाल टायर्स शोरूम पर दीपावली बंपर धमाका ऑफर को लेकर ग्राहकों में इलेक्ट्रिक स्कूटी खरीदने को लेकर मची होड़
बीकानेर@जागरूक जनता। दिनोंदिन महंगे होते जा रहे पेट्रोल ने लोगों के छक्के छुड़ा रखे हैं। इससे बचने के लिए लोग गंभीरता से इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी की ओर स्विच करने का प्लान कर रहे हैं। बीकानेर में इलेक्ट्रिक स्कूटी का विश्वसनीय शोरूम गजनेर रोड़ करमीसर तिराहे स्थित धुँधवाल टायर्स पर त्योहारी सीजन को देखते हुए इलेक्ट्रिकल व्हीकल की कई सारी आकर्षक रेंज दीपावली बंपर धमाका छूट के साथ पेश की गई है। जिसको लेकर खरीददारों में होड़ मची हुई है ।
धुँधवाल टायर्स के प्रबंधक जयलाल धुँधवाल ने बताया पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के बाद आमजन की जेबों पर पेट्रोल हावी होता जा रहा था। जिसके बाद लोगों का इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी की और रुझान हो गया । इसको देखते हुए हमारे शोरूम में इलेक्ट्रिक स्कूटी कम्पनियों की कई रेंज जिसमे सहारा इवॉल्स, AARYA, AFTER EUTRIC जैसी मशहूर कम्पनियों के चुनिंदा ई स्कूटी आकर्षक दामो पर उपलब्ध है । दीपावली के पावन पर्व को देखते हुए दिपावली बंपर धमाका स्कीम हमारे यंहा शुरू की गई है जिसमे प्रत्येक इलेक्ट्रिक स्कूटी की खरीद पर 5 हजार की आकर्षक छूट व साथ मे एक चांदी का सिक्का उपहार स्वरूप दिया जा रहा है। इसको लेकर ग्राहक खरीददारी बढ़ चढ़कर कर रहे है।
3 से 4 घण्टे में होती है फूल चार्ज, प्रति किमी खर्चा मात्र 20 पैसे
धुँधवाल टायर्स शोरूम के मैनेजर के अनुसार उनके यंहा इलेक्ट्रिक स्कूटी की कई सारी रेंज है सभी में 3KW की मोटर लगी हुई है। 3.5 घंटे में इलेक्ट्रिक स्कूटी की बैट्री फुल चार्ज हो जाती है। उसके बाद स्कूटी 50Km प्रति घंटे की स्पीड तक दौड़ सकती है। उनके रखरखाव का खर्च भी पांच गुना तक कम है।इसकी बैटरी भी तेज़ी से चार्ज होती हैं।एक बार पूरी तरह चार्ज होने पर इलेक्ट्रिक स्कूटी अपनी श्रेणी के आधार पर 55 से 150 किलोमीटर तक की दूरी तय करती हैं। पेट्रोल गाड़ियों से तुलना करें तो पेट्रोल से चलने वाली गाड़ियों से चलने पर 3 से 4 रुपये प्रति किमी का खर्च आएगा लेकिन इलेक्ट्रिक स्कूटी पर यह खर्च महज 20 पैसे है। वंही एक बार चार्ज करने में बिजली खर्च 1 से 1.5 यूनिट होता है।
4 कलर ऑप्शन में मोबाईल चार्जर के साथ उपलब्ध
धुँधवाल टायर्स शोरूम पर इलेक्ट्रिक स्कूटी रेड, ब्लू, ब्लैक और व्हाइट स्पेशल कलर ऑप्शन में आकर्षक रेंज उपलब्ध है। वंही आज के आधुनिकीकरण को देखते हुए इनमें डिजिटल मीटर व मोबाईल चार्ज की भी सुविधा दी गई है। साथ मे वॉटरप्रूफ मोटर इसकी उपयोगिता और भी बेहतर बनाती है । इन सभी इलेक्ट्रिक स्कूटी में वारंटी भी दी जा रही है जिसमे बैटरी व मोटर की 3 साल की वारंटी भी दी जा रही है ।
एक ही छत के नीचे सभी सुविधा
धुँधवाल टायर्स शोरूम इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी के मापदंडों के अनुसार रिनोवेट किया गया है जिसमे एक ही छत के नीचे आसान ऋण सुविधा जिसमे बजाज कार्ड लोन सहित अन्य बैंकों द्वारा आकर्षक ब्याज दरों पर फाइनेंस की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। साथ ही इलेक्ट्रिक स्कूटी से सम्बंधित सभी प्रकार के पार्टस उपलब्ध है। शोरूम पर कुशल मैकेनिको द्वारा इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी की सर्विस की जाती है ।