अनलॉक-2: राजस्थान में 100 फीसदी क्षमता के साथ सड़कों पर दौड़ी बसें


Rajasthan में सार्वजनिक परिवहन की बसें गुरुवार से 100 फीसदी क्षमता के साथ सड़कों पर शुरू हो गई। हालांकि बसें अभी राज्य के भीतर ही संचालित होंगी।

जागरूक जनता नेटवर्क
जयपुर।
Rajasthan राज्य में सार्वजनिक परिवहन की बसें गुरुवार से 100 फीसदी क्षमता के साथ सड़कों पर शुरू हो गई। हालांकि बसें अभी राज्य के भीतर ही संचालित होंगी। फिलहाल अनुमति नहीं मिलने के कारण अन्य राज्यों में नहीं जाएंगी। बस में कोई भी यात्री खड़े रहकर सफर नहीं करेगा। आज से बसें शुरू होने से सुबह सिंधी कैंप बस अड्डे पर यात्रियों की काफी भीड़ नजर आर्ई। टिकट की खिड़कियों पर भी लंबी कतारें देखने को मिली। यही हाल नारायण सिंह सर्कल बस स्टैंड का भी रहा।

पहले चरण में चली 1500 से ज्यादा बसें
रोडवेज प्रबंधन से जुड़े अफसरों ने बताया कि करीब पंद्रह सौ बसों का संचालन आज सरकारी गाइडलाइन अनुसार शुरू कर दिया है। बसों में कोरोना प्रोटोकॉल की पालना सख्ती से करने के निर्देश दिए गए हैं। बसों के टिकिट की बुकिंग ऑनलाइन कर पांच प्रतिशत कैश बैक का भी ऑफर दिया गया है, ताकि लोग टिकट विंडो पर भीड़ नहीं लगाएं। रोडवेज प्रबंधन ने बताया कि कोरोना काल से पहले तक प्रदेश भर में 3800 बसें चल रहीं थी। इनसे करीब चार करोड से भी ज्यादा राजस्व रोज मिल रहा था। ये बसें करीब बारह लाख किलोमीटर रोज चलने के साथ ही देश के अन्य राज्यों में भी जा रही थी।

इस बार आठ सौ करोड़ के पार
रोडवेज प्रबंधन के अनुसार पिछले साल कोरोना के चलते हुए पूरे लॉकडाउन के कारण रोडवेज बसें करीब दो महीने बंद रहीं थी। इस दौरान करीब चार सौ करोड़ रुपए से ज्यादा का घाटा रोडवेज प्रबंधन को हुआ था। इस साल फिर से करीब 55 दिनों तक रोडवेज के चक्के जाम रहे। इस बार भी करीब चार सौ करोड़ रुपए का नुकसान अभी तक प्रबंधन झेल चुका है। ऐसे में अब सीएम ने निर्देश भी जारी किए हैं कि प्रबंधन कुछ अन्य उपायों के जरिए नुकसान को भी कम करने की कोशिश करे।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जिलाध्यक्ष सारस्वत-गहलोत सरकार अलोकतांत्रिक तरीके से चुनी हुई शहरी सरकार को हटाकर घोर कृत्य कर रही है

Thu Jun 10 , 2021
जिलाध्यक्ष सारस्वत-गहलोत सरकार अलोकतांत्रिक तरीके से चुनी हुई शहरी सरकार को हटाकर घोर कृत्य कर रही है बीकानेर@जागरूक जनता। जयपुर नगर निगम महापौर एवं पार्षदों के निलंबन को लेकर भारतीय जनता पार्टी बीकानेर देहात द्वारा जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत के नेतृत्व […]

You May Like

Breaking News