राहुल गांधी का बड़ा बयान, बोले, ‘जाति जनगणना देश का एक्स-रे, सत्ता में आने पर कांग्रेस राजस्थान में कराएगी’

‘राहुल गांधी ने उदयपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करने हुए जातीय जनगणना का मुद्दा उठाते हुए कहा कि अगर हम अधिकारों की, भागीदारी की बात कर रहे हैं तो हमें यह तो पता लगाना ही पड़ेगा कि कितने लोग किस जाति, समाज के हैं.

Rahul Gandhi’s Election rally: पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को उदयपुर के वल्लभनगर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए जाति जनगणना का मुद्दा उठाया और इसे देश का ‘एक्स-रे’ बताते हुए कहा कि ‘अगर राजस्थान में कांग्रेस सत्ता में आती है तो प्रदेश में जाति जनगणना कराएगी और अगर कांग्रेस पार्टी केंद्र में सरकार बनाती है तो राष्ट्रीय स्तर पर भी ऐसा करेगी. कांग्रेस नेता ने कहा, अगर यह पता ही नहीं है कि किसकी आबादी कितनी है, तो हम भागीदारी के बारे में कैसे बात करेंगे.’

‘कांग्रेस कराएगी जातीय जनगणना’
राहुल गांधी ने कहा कि ‘अगर हम अधिकारों की, भागीदारी की बात कर रहे हैं तो हमें यह तो पता लगाना ही पड़ेगा कि कितने लोग किस जाति, समाज के हैं. इसको हम जाति जनगणना कहते हैं. जाति जनगणना देश का एक्स-रे है. यह करवाना जरूरी है. उन्होंने कहा कि अगर राजस्थान में कांग्रेस सत्ता में आती है तो राज्य में जाति जनगणना कराई जाएगी और अगर पार्टी केंद्र में सरकार बनाती है तो राष्ट्रीय स्तर पर भी ऐसा करेगी.’

अगर राजस्थान में कांग्रेस सत्ता में आती है तो प्रदेश में जाति जनगणना कराएगी और अगर कांग्रेस पार्टी केंद्र में सरकार बनाती है तो राष्ट्रीय स्तर पर भी ऐसा करेगी. कांग्रेस नेता ने कहा, अगर यह पता ही नहीं है कि किसकी आबादी कितनी है, तो हम भागीदारी के बारे में कैसे बात करेंगे

‘जल, जमीन व जंगल पर हम दिलवाएंगे हक’
राहुल गांधी ने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी आदिवासियों के अधिकारों की रक्षा करेगी. उन्होंने कहा, ‘जब तक कांग्रेस पार्टी है, तब तक आदिवासियों के अधिकारों की हम रक्षा करेंगे. आदिवासियों के साथ खड़े होकर हम आपके बच्चों को शिक्षा दिलवाएंगे, आपको निः शुल्क स्वास्थ्य सुरक्षा दिलाएंगे और आपका जल, जमीन व जंगल पर जो हक बनता है, हम वह आपको दिलवाएंगे.’

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

महाराष्ट्र में प्रचंड जीत: मुंबई के बीजेपी दफ्तर में लगा ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का पोस्टर, चर्चाएं तेज

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति ने महाविकस अघाड़ी को...