जागरूक जनता नेटवर्क
जयपुर। समाज सेवी रवि शंकर धाभाई ने आज मेल द्वारा राजस्थान के महामहिम राज्यपाल महोदय कलराज मिश्र को एक मेल भेजकर आज राजनीतिक लोगो द्वारा माहमारी आपदा के दौरान सोशल डिस्टनसिंग के धज्जियां तोड़ने के लिए इन सभी लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने हेतु लिखा है आम नागरिक पर इतनी सारी बंदिश और इन राजनेताओं पर खुली छूट कहाँ का इंसाफ।
रवि शंकर धाभाई ने बताया कि इस महामारी आपदा के दौरान पहले चुनावी रैली और आज धरना प्रदर्शन सेल्फ़ी और फ़ोटो का दौर क्या मजाक है यह सब। कहाँ है नियम कायदे? शर्म नही आती इन राजनीतिक लोगों को । देश को बर्बाद करने में लगे है यह सब लोग। इस संकट के समय मे भी किसी को कुर्सी पाने का शौक एवम भूख, किसी को पैसा के घमंड का जोश। क्या जरूरत थी इस तरह के धरने प्रदशन की इस संकट के समय। इन सभी नेताओं की खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की जानी चाहिए। बंद करे यह सब तमाशा। किसी गरीब की मदद करने में इनको जोर आता है । याद रखें जनाब इस संसार से सबको जाना है । प्रशासन और पुलिस का डंडा कहा है कि सिर्फ और सिर्फ यह एक आम और गरीब के लिए है न्याय और कानून सब के लिए समान है।
.
.
.
.
.
.