बीकानेर@जागरूक जनता । कोविड-19 संक्रमण के प्रसार को रोकने तथा टीकाकरण में और अधिक गति लाने के लिए उपखंड स्तर पर नियुक्त नोडल अधिकारी रचना भाटिया ने गुरुवार को बीकानेर पंचायत समिति सभागार में कोविड-19 संबंधी ब्लॉक लेवल टास्क फोर्स सदस्यों के साथ मीटिंग ली । मीटिंग में टीकाकरण कार्य की समीक्षा करते हुए भाटिया ने कोविड टीकाकरण जागरूकता एंव तहसील के ग्रामीण क्षेत्रों में इसके प्रचार प्रसार में तेजी लाने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए । साथ ही स्थानीय स्तर पर आ रही बाधाओं के निस्तारण के साथ आगामी दिनों में ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण से वंचित लक्षित समूह के शत-प्रतिशत टीकाकरण की रणनीति तैयार की गई। नोडल अधिकारी भाटिया ने कोविड टीकाकरण के लिए पात्र व्यक्तियों की संख्या के आधार पर स्थानीय बीएलओ, पटवारी, ग्राम विकास अधिकारी, अध्यापक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी तथा साथिन को प्रतिदिन टीकाकरण के लिए नजदीकी कोविड-19 नेशन सेंटर पर अधिक से अधिक टीकाकरण के लक्ष्य पूरा करने के अधिकारियों को निर्देश दिए । इस दौरान मुख्यमंत्री चिरंजीव स्वास्थ्य योजना के विषय पर भी विस्तार से चर्चा की गई । मीटिंग में उपस्थित ग्रामीण ई-मित्रा संचालको को योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री चिंरजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत जिले के प्रत्येक परिवार को कैशलेश इलाज के लिए पांच लाख रुपये तक की स्वास्थ्य बीमा का लाभ मिले, इसके लिए गांव-गांव में पंजीकरण शिविर लगाए जाएंगे। शिविर में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, सामाजिक आर्थिक जनगणना के पात्र परिवार, लघु व सीमांत कृषकों एवं सविदाकर्मियों को इस योजना का निःशुल्क लाभ मिलेगा। वहीं अन्य परिवारों को 850 रुपये प्रीमियम पर पांच लाख रुपये की स्वास्थ्य बीमा का लाभ मिलेगा। ईमित्रा संचालको को योजना के बारे में बताते हुए नोडल अधिकारी ने कहा कि पंजीकरण के लिए ई-मित्र द्वारा किसी प्रकार की राशि नहीं वसूली जाएगी। साथ ही निर्धारित प्रीमियम के अलावा ई मित्र केन्द्र द्वारा अतिरिक्त राशि नहीं ली जाए, इस पर पूरी नजर रखी जाएगी। मीटिंग में उपखण्ड अधिकारी मीनू वर्मा,विकास अधिकारी सुनील छाबड़ा सहित इस योजना से जुड़े अधिकारी व कर्मचारीगण और ग्रामीण क्षेत्रों के ईमित्रा संचालक उपस्थित थे ।
.
.