एन.डी.कादरी ने वैक्सीन लगवाई और आमजन से भी वैक्सीन लगवाने की अपील की
बीकानेर@जागरूक जनता। सेवा निवृत्त रेलकर्मी अपने रेलवे अस्पताल में को वैक्सीन लगवाने के लिए गया परन्तु अन्य दिनों की तरह ही जबाव मिला की को वैक्सीन उपलब्ध नहीं है क्योंकि सप्लाई नहीं आ रही इस रेल कर्मचारियों और उसके परिवार के सदस्य अन्य सुविधाओं की तरह वैक्सीन लेना भी यहां से चाहते लेकिन परेशान हों अन्य चिकित्सालय जाना पड़ता है।, आखिर परेशान होकर एन.डी.कादरी ने भी अपने परिचित सेटेलाइट अस्पताल के आवेश हसन टैक्नीशियन से फोन पर बात करने पर बताया गया, को वैक्सीन यहां उपलब्ध है। आप आ जाएं को वैक्सीन लग जाएगी, इस तरह परेशान होकर भ्रष्टाचार निरोधक जनकल्याणकारी संगठन के राष्ट्रीय संगठन मंत्री एन.डी.कादरी ने बताया कि मैंने आज को वैक्सीन लगवा ली है। आप सभी देश वासियों से अपील करता हूं, जिस तरह गांव में चिकित्सा विभाग के कर्मचारी वैक्सीन लगाने आते हैं, उन्हें देखकर भागने की जरूरत नहीं बल्कि उनका स्वागत करते हुए वैक्सीन लगवानी चाहिए, ने ही आप लोग आयुर्वेद एवं एलोपैथी चिकित्सा के बीच की लड़ाई से बिल्कुल भी भ्रमित ने हो और वैक्सीन अवश्य लगवाएं यह हमारे अपने परिवार रिश्तेदारों सहित देशवासियों के लिए फायदेमंद है।