सांसद बेनीवाल बोले- अग्निपथ योजना मजाक, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह वादे से मुकरे


जयपुर । अग्निपथ और अग्निवीर नाम से शुरु की गई भारतीय सेना की नई भर्ती प्रक्रिया के विरोध में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) ने प्रदेशभर में जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन किया। राजधानी जयपुर में कलेक्ट्रेट सर्किल पर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ सैकड़ों की तादाद में सेना भर्ती में हिस्सा लेने वाले नौजवानों ने हिस्सा लेकर विरोध प्रदर्शन किया। केन्द्र सरकार का पुतला जलाकर जमकर नारेबाजी की गई। इस दौरान कलेक्ट्रेट पर जाम लग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत से जाम खुलवाया। RLP ने आरोप लगाया है कि सेना में संविदा जैसी भर्ती के फैसले के विरोध में यह प्रदर्शन किया गया है।

सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि आज RLP के जवानों ने दिल्ली को चेता दिया है। केन्द्र सरकार को झुकना पड़ेगा और TOD को वापस लेना पड़ेगा। उन्होंने कहा पिछले दिनों हम प्रतिनिधिमंडल के साथ केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिले थे। सेना की भर्तियों में कोरोना काल में दो साल की छूट देने का उन्होंने वादा किया था। राजनाथ सिंह उस वादे से मुकर गए हैं। देश की सरकार ने पहले किसानों को छला। जिन जवानों के दम पर प्रधानमंत्री सत्ता के शिखर पर बैठे हैं। वो जवान बीजेपी का दिमाग देश के अंदर ठीक कर देगा। ये राजस्थान का प्रदर्शन तो अभी ट्रेलर है। पिक्चर आने वाले समय में जवान अभी और दिखा देगा। उन्होंने कहा जरूरत पड़ी तो राजस्थान से हम नौजवानों के साथ दिल्ली कूच करेंगे।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 82 रन से हराया, सीरीज 2-2 से बराबर, बेंगलुरु में होगा 'फाइनल'

Fri Jun 17 , 2022
भारत ने पांच मैचों की सीरीज के चौथे टी-20 में दक्षिण अफ्रीका को 82 रन से करारी शिकस्त दी है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 169 रन बनाए। जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम […]

You May Like

Breaking News