घुटना प्रत्यारोपित मरीजों के खुले टांके, बोले बिना दर्द के चलना सपने जैसा


घुटना प्रत्यारोपित मरीजों के खुले टांके, बोले बिना दर्द के चलना सपने जैसा

बीकानेर@जागरूक जनता। श्रीमती सी एम मूंधड़ा मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट मुम्बई के प्रमुख ट्रस्टी कन्हैयालाल मूंधड़ा द्वारा घुटना रोग से पीड़ित रोगियों के निशुल्क घुटना प्रत्यारोपण के प्रकल्प में आज उस समय सफलता नजर आई जब घुटना प्रत्यारोपित मरीजों ने कहा कि बिना दर्द के पैदल चलना हमने केवल सपने में ही सोचा था लेकिन आज मूंधड़ा ट्रस्ट द्वारा हमारे घुटनों का निशुल्क प्रत्यारोपण करवाकर हमारे सपने को साकार कर दिया है । ट्रस्ट प्रतिनिधि द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि पिछले माह शिववैली स्थित फ्लोरल हॉस्पिटल में 7 एकल घुटना प्रत्यारोपण मरीजों का किया गया था जिनके आज टांके खुल जाने पर आराम से चलते देखकर ट्रस्ट का लक्ष्य सफल हो गया । ट्रस्ट द्वारा निशुल्क डबल घुटना प्रत्यारोपण हेतु दिनांक 11 व 13 अक्टूबर को भी 23 मरीजों को अहमदाबाद के के डी हॉस्पिटल ले जाया जाएगा । ट्रस्ट द्वारा रोगी एवं उनके सहकर्मी को ले जाने लाने व खाने व रहने का खर्च भी वहन किया जाएगा । डॉ पंकज मोहता द्वारा सभी मरीजों को परामर्श दिया ओर सावधानियां रखते हुए व्यायाम करने की सलाह दी ।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

डीआरडीओ के पूर्व निदेशक और बीकानेर ईसीबी कॉलेज के प्रिंसिपल एचपी व्यास का निधन

Mon Oct 11 , 2021
डीआरडीओ के पूर्व निदेशक और बीकानेर ईसीबी कॉलेज के प्रिंसिपल एचपी व्यास का निधन बीकानेर@जागरूक जनता। डीआरडीओ के पूर्व निदेशक और बीकानेर ईसीबी कॉलेज के प्रिंसिपल रहे एचपी व्यास का आज निधन हो गया । व्यास पिछले काफी समय से […]

You May Like

Breaking News