पीएनबी ने जरूरतमंदों तक पहुंचाई राशन सामग्री


पीएनबी ने जरूरतमंदों तक पहुंचाई राशन सामग्री

बीकानेर@जागरूक जनता। पंजाब नेशनल बैंक के बीकानेर मण्डल द्वारा बुधवार को खारा में रहने वाले जरूरतमन्द लोगों को घर-घर जाकर राशन (आटा, चावल, तेल, चीनी, दाल एवं अन्य मसाले) का वितरण किया गया। पीएनबी के मण्डल प्रमुख संजीवसिंह ने सरपंच भैरुँसिंह, स्कूल प्राचार्या सुमन सेठी तथा अध्यापक पप्पूराम के सहयोग से जरूरतमन्द परिवारों की पहचान कर उनके घरों में ही राशन का वितरण करवाया | बैंक के वरिष्ठ प्रबन्धक रामप्रताप गोदारा ने बताया कि देश का दूसरा बड़ा बैंक होने के नाते पंजाब नेशनल बैंक दूर-दराज के इलाकों मे बैंकिंग सेवाए देने के साथ साथ समय समय पर सीएसआर एक्टिविटी के तहत नियमित अंतराल पर समाज एवं मानव हित के लिए भी तरह-तरह की गतिविधियां करता रहता है। उपमंडल प्रमुख विष्णु लाल बाना ने बताया कि पंजाब नेशनल बैंक समाज हित के कार्य आगे भी लगातार करता रहेगा। इस मौके पर शाखा रानी बाजार  शाखा प्रमुख सी के व्यास एवं प्रबन्धक परीक्षित भार्गव भी उपस्थित रहे।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

चंद्रग्रहण का संयोग; अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और रूस समेत कई देशों में दिखाई दिया

Wed May 26 , 2021
नई दिल्ली। आज साल का दूसरा और पहला पूर्ण चंद्रग्रहण है। साथ ही 6 साल में पहली बार सुपरमून और चंद्रग्रहण का संयोग बना है। यानी आसमान में चांद आम रातों के मुकाबले ज्यादा बड़ा और चमकीला दिखाई दिया। अमेरिका, […]

You May Like

Breaking News