स्वायत्त शासन मन्त्री को बीकानेर की ज्वलन्त समस्याओं से करवाया अवगत

स्वायत्त शासन मन्त्री को बीकानेर की ज्वलन्त समस्याओं से करवाया अवगत

बीकानेर@जागरूक जनता। जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया एवं यात्री सेवा समिति के कार्यकारी अध्यक्ष नरेश मित्तल ने स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल को बीकानेर की ज्वलन्त समस्याओं से अवगत करवाते हुए  बीकानेर में हवाई सेवा विस्तार हेतु कोटा की तर्ज पर राज्य सरकार से अनुशंषा कर निशुल्क भूमि उपलब्ध करवाने की मांग की और बताया कि वर्तमान व्यवस्थाओं को देखते हुए बीकानेर से कोलकात्ता, गुवाहटी, बेंगलूरू व मुंबई जैसे महानगरों के लिए हवाई सेवाओं की नितांत आवश्यकता महसूस की जा रही है क्योंकि बीकानेर संभाग के औद्योगिक व व्यापारिक क्षेत्र से जुड़े लोगों को अपने व्यापार के सिलसिले में मुंबई, कोलकात्ता, गुवाहटी व बेंगलुरु आना- जाना रहता है । बीकानेर को महानगरों से हवाई सेवा से जोड़ने के लिए नाल एयरपोर्ट से सटती 58.18 हेक्टेयर भूमि एयरपोर्ट ऑथोरिटी द्वारा आधारभूत सरंचनाओं हेतु निशुल्क चाही गई है । इस हेतु मुख्यमंत्री महोदय से कोटा की तर्ज पर उक्त भूमि एयरपोर्ट ऑथोरिटी को निशुल्क दिलवाने हेतु अनुशंषा करें ताकि महानगरों से एयर कनेक्टिविटी हो जाने से बीकानेर का नाम भी देश के मानचित्र में शामिल हो जाएगा और इससे पूरे सम्भाग के उद्योग, व्यापार, पर्यटन को बढावा मिलेगा | साथ ही कोटगेट रेल्वे फाटक का स्थायी समाधान निकालने बाबत मांग करते हुए बताया कि वर्तमान में बीकानेर का रेल्वे फाटक बीकानेर के ट्रेफिक के लिए नासूर बना हुआ है जिसका खामियाजा पूरा बीकानेर शहर भुगत रहा है | पिछले लंबे समय से इस समस्या समाधान हेतु कभी एलिवेटेड रोड़ तो कभी बाईपास जैसे विकल्प तलाशे जा रहे हैं लेकिन इन विकल्पों को अभी तक मूर्त रूप नहीं दिया जा रहा है | रेल्वे फाटकों के बंद होने से यातायात प्रभावित होता है और गाड़ियों से निकलने वाले धुंए से एलर्जी एवं अन्य स्वसन सम्बन्धी रोगी बढ़ रहे हैं | जिला प्रशासन बीकानेर ने सांखला रेल फाटक के पास अंडरपास का प्रस्ताव राज्य सरकार को भिजवाया हुआ है उस पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है इस प्रस्ताव को राज्य सरकार से स्वीकृति प्रदान कर किर्यान्वित करें या बीकानेर ईस्ट स्टेशन से जामसर तक रेल बाईपास बना दिया जाए ताकि इस समस्या का समाधान करने हेतु राज्य सरकार कोई भी विकल्प अपनाएं । एवं मरूधरा नगर एवं रानीबाजार औधोगिक क्षेत्र को जोड़ने वाले रेल फाटक पर अंडर-ब्रिज बनवाया जाए क्योंकि यह रेल फाटक जो कि ज्यादातर बंद रहता है और फाटक बंद होने की वजह से इस मार्ग पर काफी लम्बा जाम भी लग जाता है जिससे इस फाटक को पार करने में काफी लम्बा समय लग जाता है ।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

महाराष्ट्र में प्रचंड जीत: मुंबई के बीजेपी दफ्तर में लगा ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का पोस्टर, चर्चाएं तेज

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति ने महाविकस अघाड़ी को...