भारत Vs वेस्टइंडीज तीसरा वनडे :टीम इंडिया ने टॉस जीता, पहले बैटिंग का फैसला


अहमदाबाद। भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे तीसरे और आखिरी वनडे मैच में रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है। टीम इंडिया ने प्लेइंग-XI में 3 चेंज किए हैं। केएल राहुल की जगह शिखर धवन, दीपक हुड्डा की जगह श्रेयस अय्यर और युजवेंद्र चहल की जगह कुलदीप यादव को मौका मिला है।

83 के बाद पहली बार क्लीन स्वीप करने के मौका
भारत और वेस्टइंडीज के बीच सबसे पहली वनडे सीरीज 1983 में खेली गई थी, तब से अब तक दोनों देशों के बीच कुल 21 वनडे सीरीज खेली गई हैं और एक बार भी भारत WI के खिलाफ क्लीन स्वीप नहीं कर सका। हालांकि, वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ 3 बार 50 ओवर फॉर्मेट में क्लीन स्वीप किया है। तीसरे वनडे के दौरान रोहित एंड कंपनी के पास आखिरी मुकाबला जीतकर इतिहास रचने का मौका रहेगा।

टीम में हो सकते हैं बदलाव
सीरीज अपने नाम कर चुकी टीम इंडिया अंतिम मैच में बेंच स्ट्रेंथ को आजमा सकती है। कोरोना की जंग जीत चुके शिखर धवन को मौका मिलना तय है, जबकि श्रेयस अय्यर को भी मौका मिल सकता है। दूसरा मैच जीतने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने कहा था कि धवन आखिरी मैच खेलेंगे।

वहीं, लगभग 6 महीने के बाद वनडे टीम में कमबैक करने वाले कुलदीप यादव को भी युजवेंद्र चहल के स्थान पर प्लेइंग-XI में देखा जा सकता है। पेस अटैक में भी दीपक चाहर और आवेश खान को शार्दूल ठाकुर और मोहम्मद सिराज की जगह आजमाया जा सकता है।

वेस्टइंडीज के लिए सम्मान की लड़ाई
सीरीज गंवाने के बाद वेस्टइंडीज की टीम आखिरी मुकाबले में अपना सम्मान बचाने के लिए मैदान पर उतरेगी। पहले दोनों मैचों में टीम खेल के हर एक डिपार्टमेंट में बिखरी-बिखरी नजर आई। न तो बल्लेबाजों ने दमखम दिखाया और न ही गेंदबाज शुरुआत में दबाव बनाने के बाद उसको कायम रख सके। भारत दौरे आने से पहले आयरलैंड ने भी विंडीज को 3 मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से हराया था।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

महाराष्ट्र मास्क फ्री होने को तैयार:56 दिनों बाद मुंबई में 1% हुई पॉजिटिविटी रेट

Fri Feb 11 , 2022
राज्य सरकार ने केंद्र और कोविड टास्क फोर्स के एक्सपर्ट्स से मांगी राय कोल्हापुर। कोरोना संक्रमण के कम हो रहे मामलों के बीच ब्रिटेन की तर्ज पर महाराष्ट्र को भी मास्क फ्री करने की तैयारी चल रही है। हालांकि राज्य […]

You May Like

Breaking News