भारत ने किया जिम्बाब्वे को क्लीन स्वीप :तीसरे वनडे में 13 रन से दी मात, सिकंदर रजा की शतकीय पारी गई बेकार


हरारे। भारत ने जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरा वनडे मुकाबला 13 रन से जीत लिया है। इस जीत के साथ ही केएल राहुल की कप्तानी में टीम इंडिया ने सीरीज 3-0 अपने नाम कर ली है। मैच में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन शुभमन गिल के बल्ले से निकले। उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर का पहला शतक जड़ा। पंजाब के इस बल्लेबाज ने 97 गेंद में 130 रन बनाए। वहीं, ईशान किशन ने भी अपने वनडे करियर की दूसरी फिफ्टी जड़ी। ब्रैड एवंस ने शानदार गेंदबाजी की और जिम्बाब्वे के लिए सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके।

  • दीपक चाहर ने जिम्बाब्वे को पहला झटका दिया। उन्होंने इनोसेंट काइया को 6 रन बनाने के बाद LBW आउट कर दिया।
  • अक्षर पटेल ने मैच का बड़ा विकेट अपने नाम किया। उन्होंने जिम्बाब्वे के अनुभवी बल्लेबाज शॉन विलियम्स को 45 रन पर LBW आउट किया।
  • आवेश खान ने जिम्बाब्वे को तीसरा झटका दिया। टोनी मुनयोंगा अच्छे से सेट होकर खेलकर रहे थे। वो आवेश की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने गए और यहीं उनसे गलती हुई और वो केएल राहुल को कैच दे बैठे।
  • जिम्बाब्वे के कप्तान चकाब्वा का विकेट अक्षर पटेल ने लिया। उन्होंने 27 गेंद का सामना किया और 16 रन बनाए।
  • कुलदीप यादव ने काइटानो को स्टंप आउट कर भारत को पांचवीं सफलता दिलाई। वो 12 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए थे, लेकिन जब दोबारा बल्लेबाजी करने आए तो सिर्फ 1 रन और जोड़कर पवेलियन लौट गए।

शुभमन गिल ने अपने वनडे करियर का पहला शतक बनाने के लिए 82 गेंद का सामना किया।
भारत की प्लेइंग-11 में दो बदलाव किए गए हैं। मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा की जगह दीपक चाहर और आवेश खान को मौका दिया गया है। इस मैच में टीम इंडिया पाकिस्तान के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर सकती है।

जिम्बाब्वे के खिलाफ सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड
सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना चुकी भारतीय टीम आज जिम्बाब्वे का क्लीन स्वीप करने के साथ ही पाकिस्तान के रिकॉर्ड की बराबरी करने उतरेगी। पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे के खिलाफ अब तक 62 मैच खेले हैं और उन्हें 54 मुकाबलों में जीत मिली है। वहीं, टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 65 मुकाबले खेले हैं और उन्हें 53 मैच में जीत मिली है। अगर आज केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम जिम्बाब्वे को हरा देती है तो भारत पाकिस्तान द्वारा जिम्बाब्वे के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे मैच जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेगा।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारतः
केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, शार्दूल ठाकुर, दीपक चाहर, कुलदीप यादव और आवेश खान।
जिम्बाब्वेः ताकुडवनाशे काइटानो, इनोसेंट काइया, शॉन विलियम्स, टोनी मुनयोंगा, सिकंदर रज़ा, रेजिस चकाब्वा (कप्तान), रायन बर्ल, ल्यूक जॉन्गवे, ब्रैड एवंस, विक्टर न्याउची और रिचर्ड एनगरावा

पहले दो वनडे में आसानी से जीता भारत
भारत ने पहला मैच 10 विकेट और दूसरा मैच 5 विकेट के अंतर से अपने नाम किया था। शनिवार को खेले गए दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने जीत के लिए मिले 162 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टारगेट को 25.4 ओवर में 5 विकेट रहते हुए हासिल कर लिया था।

हरारे स्टेडियम के आंकड़े
हरारे स्पोर्ट्स क्लब में अब तक कुल 167 वनडे मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 78 में जीत दर्ज की है। वहीं, दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीमों को 86 मैचों में जीत हासिल हुई है। इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 231 रन है। वहीं, दूसरी पारी का औसत स्कोर 195 रन है।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

केजरीवाल बोले- दिल्ली में ऑपरेशन लोटस फेल:सरकार गिराने CBI से छापे डलवाए

Mon Aug 22 , 2022
सिसोदिया का आरोप- भाजपा ने AAP तोड़ने पर CM बनाने को कहा नई दिल्ली। दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर दावा किया है कि भाजपा अन्य राज्यों की तरह दिल्ली में भी ऑपरेशन लोटस चलाना चाहती थी, मगर […]

You May Like

Breaking News