IPL के 15वें सीजन की शुरुआत 2 अप्रैल से, 10 टीमों के सभी 74 मुकाबले इंडिया में ही खेले जाएंगे


भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के सीजन-15 का शेड्यूल करीब-करीब फाइनल कर लिया है। बोर्ड ने अभी आधिकारिक तौर पर तारीख नहीं घोषित की है, पर सभी फ्रेंचाइजियों को ये बता दिया गया है कि पहला मुकाबला 2 अप्रैल को खेला जा सकता है। यह भी तय है कि पहला मैच सीजन-14 की विनर चेन्नई सुपर किंग्स खेलेगी।

BCCI पहले ही ऐलान कर चुकी है कि इस बार IPL का पूरा सीजन देश में ही खेला जाएगा। कोरोना की वजह से IPL-14 का दूसरा फेज UAE में खेला गया था।

10 टीमों के साथ बदला हुआ नजर आएगा IPL

  • वेबसाइट क्रिकबज ने बताया कि फाइनल मुकाबला 4 या 5 जून को खेला जा सकता है।
  • IPL में इस बार 8 की जगह 10 टीमें उतरेंगी।
  • 2 नई टीमों के बढ़ने से मैचों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। अब 60 की जगह 74 मैच होंगे।
  • सभी टीमों को पहले की तरह 14-14 मुकाबले ही खेलने होंगे। 7 मुकाबले घर में और 7 मुकाबले घर के बाहर।
  • ऑक्शन दिसंबर में, तारीखें तय नहीं
  • अगले सीजन के लिए नीलामी दिसंबर में होगी। अभी तारीखें तय नहीं हैं। लखनऊ और अहमदाबाद के रूप में दो नई टीमें शामिल हो रही हैं। RP संजीव गोयनका ग्रुप ने लखनऊ की टीम को 7,090 करोड़ रुपए में खरीदा है। वहीं CVC कैपिटल ने 5200 करोड़ रुपए में अहमदाबाद की टीम खरीदी है। BCCI को दोनों टीमों से 12 हजार करोड़ की कमाई हुई है, जो उम्मीद से बहुत अधिक है।

इंडिया में IPL का ऐलान पहले ही
BCCI सेक्रेटरी जय शाह पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि अगला सीजन इंडिया में ही खेला जाएगा। चेन्नई के 14वां सीजन जीतने के बाद शाह ने कहा था, “मैं जानता हूं कि आप सभी चेन्नई सुपर किं्गस को चेपक में खेलते देखना चाहते हैं, तो आपको बता दूं कि ये मौका भी अब ज्यादा दूर नहीं है। अगला सीजन इंडिया में होगा और ये ज्यादा रोमांचक होगा। मेगा ऑक्शन आने वाला है, दो नई टीमें जुड़ रही हैं। देखते हैं कि नया कॉम्बिनेशन कैसा होता है।”


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मंत्रिमंडल पुनर्गठन के बाद गहलोत मंत्रिपरिषद की पहली बैठक आज:3 साल की उपलब्धियां जनता को गिनाएंगे मंत्री, जन घोषणा-पत्र के अधूरे वादों की चुनौती

Wed Nov 24 , 2021
जयपुर। मंत्रिमंडल पुनर्गठन के बाद राज्य मंत्रिपरिषद की पहली बैठक आज है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में यह बैठक शाम 4 बजे सीएम निवास पर होगी। अब से कैबिनेट की जगह राज्य मंत्रिपरिषद की ही बैठकें हुआ करेंगी। क्योंकि […]

You May Like

Breaking News