क्षेत्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान में 8वें आयुर्वेद दिवस के कार्यक्रमों का शुभारम्भ

झोटवाडा रोड, बनीपार्क जयपुर में स्थित महाराव शेखाजी क्षेत्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्था न में आयुष मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार 8वें आयुर्वेद दिवस 2023 का आयोजन दिनांक 10 अक्टूमबर 2023 से 10 नवम्बरर 2023 तक किया जा रहा है।इस वर्ष आयुर्वेद दिवस की थीम- “Ayurveda for One Health” एवं टैग लाईन “हर दिनहर किसी के लिए आयुर्वेद”है।

उक्तट कार्यक्रम का शुभारम्भे संस्था”न प्रभारी डॉ. बी.आर.मीणा व उनकी टीम द्वारा किया गया। डॉ. मीणा ने जानकारी दी की संस्था्न में विभिन्नु प्रकार की गतिविधियां आयोजित की जा रही है जिसके अन्तार्गत प्रदर्शनी लगाई गयी है जिसमें संस्था्न की गतिविधियों से सम्ब न्धित एवं रोगानुसार विभिन्नर प्रकार के ब्रोसर्स का नि:शुल्क वितरण किया जा रहा है साथ ही विभिन्ना प्रकार के पीपीटी स्लारईड व शार्ट विडियों के माध्यैम से आमजनता को जागरूक किया जा रहा है इसके लिये विभिन्न् स्था नों पर सेल्फीट पाइंट भी लगाये गये है साथ ही रेडियों, दूरदर्शन के माध्यरम से भी जनता को जागरूक किया जा रहा है। इसके लिये महामहिम राज्यथपाल महोदयएवं अन्यं गणमान्य व्येक्तियों के शॉर्ट विडियों संदेश के माध्याम से भी आमजनता को आयुर्वेद के प्रति बढावा देने हेतु प्रयास किया जा रहा है। इसी कार्यक्रम के अन्तसर्गत संस्था‍न के द्वारा शहर की विभिन्न् कॉलोनियों एवं आदिवासी क्षैत्रों में स्वा स्य्रद शिविर का आयोजन कर एवं आमजनता को जागरूक करने हेतु व्याथख्याशन भी दिये जा रहे है।

सीसीआरएएस, नई दिल्ली द्वारा तैयार किये गये ऑनलाइन पोर्टल के माध्यनम से भी संस्थाैन में आमजनता के लिये प्रकृति परीक्षण एवं स्वा‍स्य्रा एसेसमेंन्टल किया जा रहा है साथ ही दिनांक 05 नवम्ब्र 2023 को प्रोफेशनल बाईकर्स ग्रुप के माध्यणम से पत्रिका गेट जवाहर सर्किल से जेएलएन मार्ग होते हुए जलमहल तक बाईक रैली का आयोजन भी किया जायेगा एवं दिनांक 07 नवम्बरर 2023 को रन फॉर आयुर्वेद का आयोजन भी किया जायेगा।

कार्यक्रम के अन्तेर्गत “Sharing of Healthy Traditional Food Recipes in Ayurveda” का भी आयोजन किया जायेगासाथ ही विभिन्न प्रकार की गतिविधियों हेतु 2-2 मिनट के विडियों कम्पीाटिशन भी आयोजित किये जायेगें।
संस्था न द्वारा आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष्य में संस्थाहन परिसर एवं आऊटरीच परियोजनाओं के माध्यशम से औषधीय पौधों का भी नि:शुल्कि वितरण किया जा रहा है।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

महाराष्ट्र में प्रचंड जीत: मुंबई के बीजेपी दफ्तर में लगा ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का पोस्टर, चर्चाएं तेज

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति ने महाविकस अघाड़ी को...