मुझे व पूरी कांग्रेस पार्टी को भाजपा के काले झंडों से नही काले मन वालो से डर लगता है-डोटासरा… देखे वीडियो

बीकानेर@जागरूक जनता। बीकानेर में सोमवार को पीसीसी चीफ डोटासरा को भाजयुमो द्वारा दिखाए गए काले झंडे के जवाब में डोटासरा ने बड़े ही जोशीले अंदाज में देते हुए कहा कि मुझे व पूरी कांग्रेस पार्टी को भाजपा के काले झंडों से नही काले मन वालो से डर लगता है और भाजपा इस देश मे सिर्फ अलगाव बढा रही है जिससे देश के सौहार्द पूर्ण वातावरण को नुकसान हो रहा है। डोटासरा बीकानेर में शहर जिला कांग्रेस कमेटी के दो दिवसीय आवासीय शिविर के समापन अवसर पर पत्रकारो को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा हमारी जिमेदारी है कि हम ऐसे झूठे लोगो से  देश को बचाये रखे यह बेहद जरूरी हो गया है।

गंगानगर रोड़ पर शगुन पैलेस में आयोजित शिविर में पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने कार्यकर्ताओं से संगठनात्मक कार्यशैली पर विस्तार से बात करते हुए कहा कि संगठन ही सत्ता के द्वार खोलता है । संगठन से जुड़े हर व्यक्ति का समर्पण पार्टी को शीर्ष पर पहुंचाता है यह शिविर इसीलिए आयोजित किये जा रहे हैं,ताकि कांग्रेस का हर कार्यकर्ता पूरी मुस्तेदी और मजबूती के साथ भाजपा और गैर कांग्रेसी पार्टियों के अनर्गल प्रचार का जवाब दिया जा सके ।डोटासरा ने कहा कि आप सभी के लिए में हर समय उपलब्ध हूं और डिजिटल सदस्यता अभियान से बनने वाले कार्ड से कांग्रेस का हर कार्यकर्ता जनता से जुड़े कार्य किसी भी सरकारी महकमे में सीधे जाकर करवा सकता है कार्यकर्ताओ में जोश भरते हुए डोटासरा ने कहा कि आप तो जनता के लिए खुला खेलो आपकी हर समस्या के समाधान के लिए डोटासरा बैठा है।

शिविर में जिलाध्यक्ष यशपाल गहलोत ने स्वागत उदबोधन देते हुए संगठन की कार्यप्रणाली से अवगत करवाया साथ ही डोटासरा को आश्वस्त किया कि आपके इस शिविर से सभी कार्यकर्ताओं में नए जोश का संचार किया है और पूरी तरह से प्रशिक्षित कार्यकर्ता इस बार पूरी ताकत से जिले में कांग्रेस का परचम लहराएगा।

शहर कॉंग्रेस प्रवक्ता नितिन वत्सस ने बताया कि शिविर को काबीना मंत्री गोविंदराम मेघवाल, राज्य मंत्री भवर सिंह भाटी, मदनगोपाल मेघवाल, लक्ष्मण कड़वासरा, प्रदेश कांग्रेस सचिव हाजी जिया उर रहमान आरिफ, गजेंद्र सिंह सांखला, पूर्व मंत्री नसीम अख्तर इंसाफ, कन्हैयालाल झवर, प्रशिक्षक कुलदीप पुनिया, सी.बी.यादव, सायंतनी राय ने संबोधित करते हुए कांग्रेस के इतिहास और भाजपा के कुप्रचार के बीच फर्क समझाया। शिविर में  बीकानेर शहर कांग्रेस से जुड़े पदाधिकारी,कार्यकर्ता, पार्षद अग्रीम संगठनों के अध्यक्ष पदाधिकारी मौजूद थे। शिविर के अंत मे सभी प्रक्षिणार्थियो को जिला अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने प्रमाण पत्र बांटे।

प्रवक्ता वत्सस ने बताया शिविर को सफल करवाने में ललित तेजस्वी,विकास तंवर,शिव कुमार गहलोत, मनोज किराडू, रविकांत वाल्मीकि,दिलीप बांठिया,अरविंद मिढा,जहुरदिन जलवाली,सोनू बारासा,अभिषेक गहलोत, राजेश दाधीच,लालचंद गहलोत,किशन स्वामी,अभिषेक पंवार,लकी गहलोत, दीपक कच्छावा आदि ने कार्य किया। रवि पारीक ने शिविर में आगन्तुकों का आभार जताया।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

महाराष्ट्र में प्रचंड जीत: मुंबई के बीजेपी दफ्तर में लगा ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का पोस्टर, चर्चाएं तेज

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति ने महाविकस अघाड़ी को...