गहलोत ने किया उद्घाटन: बस्सी आरओबी चालू, किशनबाग की भी कर सकेंगे सैर


मुख्यमंत्री गहलोत ने राजधानी के प्रोजेक्ट का किया उदï्घाटन और शिलान्यास

जयपुर। राज्य सरकार के तीन साल पूरे होने पर शनिवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजधानी में बस्सी आरओबी और किशनबाग वानिकी परियोजना का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री आवास पर हुए कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने बी टू बायपास, लक्ष्मी मंदिर तिराहे को ट्रैफिक लाइट मुक्त करने के अलावा जवाहर सर्कल के सौंदर्यीकरण, राजस्थान इंटरनेशनल के विकास कार्यों का भी शिलान्यास किया। इससे पहले जवाहर कला केंद्र में विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी लगाई गई। मुख्यमंत्री ने जेडीए के प्रोजेक्ट की जानकारी ली।

किशनबाग: सीखने-समझने को बहुत कुछ
विद्याधर नगर के पास बनाए गए किशनबाग वानिकी परियोजना में लोगों को सीखने और समझने के लिए बहुत कुछ है। वर्ष 2016 में इसकी शुरुआत की गई थी। नाहरगढ़ के रेतीले टीलों को स्थाई किया गया और इसका सौंदर्यीकरण कराया गया।

खास-खास
-64.30 हैक्टेयर में विकसित की गई है यह परियाजना
-11.42 करोड़ रुपए इसे विकसित करने में किए गए हैं खर्च
-07 हजार से अधिक पेड़ यहां लगाए गए हैं राज्य भर से लाकर
-50 रुपए शुल्क भी लगेगा, इसमें 20 रुपए प्रवेश और 30 रुपए गाइड फीस है।

बस्सी आरओबी: बिना रुके आ जा सकेंगे वाहन
दोपहर बाद शुरू हो गई आवाजाही
बस्सी-तुंगा रोड पर स्थित रेलवे फाटक पर जेडीए ने इस आरओबी का निर्माण कराया है। जयपुर-दिल्ली रेलवे लाइन अति व्यस्त होने के कारण यह फाटक प्रतिदिन 100 बार से भी ज्यादा बंद होता था।
-48.30 करोड़ खर्च हुए हैं इसके निर्माण में
-620 मीटर लम्बा और 17.10 मीटर चौड़ाई है इसकी
-17 जनवरी, 2019 में आरओबी के काम को करना था पूरा

इनके हुए शिलान्यास
-पृथ्वीराज नगर, दक्षिण में सीवरेज लाइन
-जवाहर सर्कल, बी टू बायपास और लक्ष्मी मंदिर तिराहे को ट्रैफिक लाइट मुक्त करने और सौंदर्यीकरण का काम
-राजस्थान इंटरनेशल सेंटर, झालाना में आंतरक साज-सज्जा


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पूर्व मुख्यमंत्री एवं बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती वसुंधरा राजे का भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं कीया स्वागत

Sat Dec 18 , 2021
बालाजी महाराज की तस्वीर भेट की मेंहदीपुर बालाजी @ jagruk janta. राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती वसुंधरा राजे का धौलपुर से जयपुर जाते समय एन.एच-21 जयपुर बालाजी मोड़ पर भारतीय जनता के पार्टी […]

You May Like

Breaking News