जयपुर @ jagruk janta। गोवर्धन नाथ मंदिर मंच द्वारा 1975 के आपातकाल में जेल गए हवामहल विधानसभा के पोंडरिक मंडल के स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान कंवर नगर की धर्मशाला में हुआ। मंच अध्यक्ष मुकेश सारस्वत ने बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक कैलाश थे। कैलाश ने आपातकाल से जुड़े अनेक प्रसंग उपस्थित श्रोताओं के साथ साझा किए। कार्यक्रम संयोजक मनोज शर्मा ने बताया कि सेनानियों में छुट्टन लाल सैनी, सत्यनारायण विजयवर्गीय, वीरुमल टेकवानी, मोहन खंडेलवाल, गौरीशंकर सर्राफ, केशव महावर व अनिल गुप्ता का सम्मान किया गया। कार्यक्रम संचालक मानसिंह देवड़ा ने बताया कि वरिष्ठ कार्यकर्ताओं में अविनाश जाखड़, रवि पाठक, उमा शर्मा एवं साधुराम तोतलानी का भी सम्मान किया गया।

.
.
.