दावा:प्रधानमंत्री मोदी दूसरे फेज में टीका लगवाएंगे, इस फेज में 50 साल से ज्यादा उम्र वालों को वैक्सीन लगेगी


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16 जनवरी को कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत की थी। पहले फेज में 3 करोड़ फ्रटलाइन वर्कर्स को टीके लगाए जा रहे हैं।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे फेज में टीका लगवाएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है। कोरोना वैक्सीन को लेकर कुछ लोग सवाल उठा रहे हैं। कांग्रेस समेत विपक्ष के कुछ नेताओं ने कहा था कि प्रधानमंत्री को पहले खुद वैक्सीन लगवानी चाहिए थी।

पहले फेज का वैक्सीनेशन 16 जनवरी को शुरू हुआ था। इसमें 3 करोड़ फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीके लगने हैं। इसके बाद 50 साल से ज्यादा उम्र के लोगों और गंभीर बीमारियों से जूझ रहे 50 साल से कम उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। दूसरा फेज कब शुरू होगा, अभी यह तय नहीं है।

मोदी ने कहा था- प्रोपेगैंडा से दूर रहें
कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत करते हुए मोदी ने कहा था, “आपको किसी तरह के प्रोपेगैंडा या दुष्प्रचार से बचकर रहना है। हमारे वैज्ञानिकों की दुनिया में बहुत विश्वसनीयता है। हमने यह विश्वास अपने ट्रैक रिकॉर्ड से हासिल किया है। आपको बहुत गर्व होगा कि दुनिया में जितने बच्चों को जीवनरक्षक टीके लगते हैं उनमें से 60% भारत में ही बनते हैं।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

राष्ट्रपति बनते ही बाइडेन के फैसले:मास्क पहनना जरूरी किया, US पेरिस समझौते में शामिल; 7 मुस्लिम देशों से ट्रैवल बैन भी हटाया

Thu Jan 21 , 2021
जो बाइडेन बुधवार (20 जनवरी) को अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति बन गए। पद संभालने के चंद घंटे बाद ही वे एक्शन में आ गए। उन्होंने ताबड़तोड़ 17 एग्जीक्यूटिव ऑर्डर्स पर दस्तखत कर दिए। सबसे पहले उन्होंने मास्क पहनने को जरूरी […]

You May Like

Breaking News