प्रशासन गांवों के संग अभियान का हुआ आगाज

  • प्रशासन गांवों के संग अभियान-2021
  • जिले में दो अक्टूबर को 11 ग्राम पंचायतों में लगें शिविर

जयपुर। जिला कलक्टर श्री अन्तर सिंह नेहरा ने बताया कि जयपुर जिले में प्रशासन गांवों के संग अभियान शनिवार 02 अक्टूबर से आरम्भ हुआ। शनिवार को ग्यारह पंचायत समितियों के ग्यारह ग्राम पंचायत स्तर पर शिविर आयोजित किये गये। सांगानेर पंचायत समिति के ग्राम पंचायत देवलिया, बस्सी में कानोता, आमेर में अचरोल गोविन्दगढ़ में टोंकरडा, किषनगढ़ रेनवाल में बघाल, दूदू में साखून, मौजमाबाद में गाडोता, माधोराजपुरा में रेनवाल मांजी, विराटनगर में सोठाना और शाहपुरा पंचायत समिति के ग्राम पंचायत देवीपुरा में प्रशासन गांवों के संग शिविर लगाये गये।

आमेर के अचरोल में राजीव गांधी सेवा केन्द्र पर आयोजित शिविर में जिले के प्रभारी सचिव श्री भास्कर ए सावन्त और अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट-चतुर्थ डॉ. अशोक कुमार मौजूद रहे। प्रभारी सचिव श्री सावन्त ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि नियमानुसार पट्टे जारी किये जाये। राजस्थान सिलिकोसिस नीति, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, मुख्यमंत्री एकल नारी सम्मान पेंशन योजना, मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना, मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन पेन्शन योजना और पालनहार योजना में आए हुये सभी आवेदनों को प्राथमिकता से निस्तारण किया जाए। उन्होंने शिविर में श्रमिकों के  ई-श्रम कार्ड भी बनवाए।

आमेर पंचायत समिति द्वारा आयोजित आज के शिविर में आये ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किये। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने आवेदन पत्रों पर तुरन्त कार्यवाही कर समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया। समस्याओं का निस्तारण होने के बाद ग्रामीण खुश  थे। अपना काम होने के बाद शिविर में लगे हुये सेल्फी पॉइन्ट पर ग्रामीण मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के चित्र के साथ अपनी सेल्फी ले रहे थे। शिविर में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा प्रकाशित मासिक पत्रिका राजस्थान सुजस, राजस्थान सरकार के फ्लैगशिप कार्यक्रम का फोल्डर और जन घोषणा पत्र क्रियान्विति रिपोर्ट पुस्तिका का वितरण भी किया गया। बस्सी पंचायत समिति के उपखण्ड अधिकारी श्री शिवचरण शर्मा ने बताया कि शनिवार को कानोता ग्राम पंचायत पर लगे प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर में चार लोगों को आबादी क्षेत्र के पट्टे दिये गये। सोलह लोगों को विभिन्न सामाजिक पेंशन योजनाओं से लाभान्वित किया गया। कैम्प में 150 को पौधे वितरित किये गए। षिविर में कोविड वैक्सीनेशन की भी व्यवस्था की गई। शनिवार को कानोता में दो सौ लोगों ने कोविड वैक्सीनेशन करवाया।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन एमपी इकाई संगठन को मजबूती के होंगे प्रयास

जागरूक जनता नेटवर्क @ इंदौर। अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन मध्य...