मुख्यमंत्री द्वारा प्रस्तुत बजट ऐतिहासिक,सभी वर्गों के हितों का रखा गया ख्याल: शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला
शिक्षा मंत्री डॉ. कल्ला ने कहा कि विधानसभा में पेश किया गया राज्य बजट ऐतिहासिक है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने समाज के सभी वर्गों का ध्यान रखते हुए प्रदेश की जनता के समक्ष शानदार व लोककल्याणकारी बजट पेश किया है। डॉ. कल्ला ने कहा कि शिक्षा, रोजगार, चिकित्सा-स्वास्थ्य, कृषि, पेयजल, औद्योगिक व आधारभूत ढांचे के विकास को ध्यान मे रखते हुए जो बजट प्रस्तुत किया गया है, वह प्रदेशवासियों और राज्य को प्रगति प्रदान करेगा। रीट परीक्षार्थियों की भावनाओं का सम्मान करते हुए मुख्यमंत्री ने गोपनीयता भंग होने के कारण रद्द हुई रीट भर्ती को जुलाई में पुन: करवाने, परीक्षा दे चुके अभ्यर्थियों से आवेदन शुल्क ना लेने व पदों की संख्या बढ़ाकर 62000 करने की व भविष्य में नक़ल रोकने हेतु एंटी चीटिंग सेल का गठन करने की घोषणा की है। प्रदेश के लघु व सीमांत किसानों को कृषि संबंधित योजनाओं को मिशन के रूप में संचालित करने की घोषणा करके माननीय मुख्यमंत्री ने प्रदेश के अन्नदाताओं की आर्थिक उन्नति का मार्ग प्रशस्त किया है।
सबकी खुशहाली और जन-जन के हित में समर्पित है राजस्थान सरकार का बजट : तोलाराम सियाग,पूर्व लोकसभा उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस बीकानेर
कर्मचारी, किसान, स्टूडेंट्स, युवा, महिला, बुजुर्ग हर वर्ग के और प्रत्येक क्षेत्र के लिए कल्याणकारी घोषणा और प्रदेश के चहुंमुखी विकास का रोडमैप प्रशस्त कर रहा है बजट साथ ही बीकानेर को कई सोगाते दी है, साथ ही मुख्यमंत्री जी ने धोरों की धरती राजस्थान में एक पृथक कृषि बजट बनाकर प्रदेश के कृषि आश्रित 85 लाख परिवारों का सम्मान किया है। जिसके लिए माननीय मुख्यमंत्रीजी को धन्यवाद और आभार..
श्रीकोलायत विधान सभा को बजट में मिली कई सौगात-भंवर सिंह भाटी,ऊर्जा मंत्री राजस्थान सरकार
ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने मुख्यमंत्री द्वारा प्रस्तुत बजट को राज्य के चहुमुखी विकास बताया और कहा कि इस बजट में सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है। उन्होंने कहा कि 1 जनवरी 2004 और उसके बाद लगे सरकारी कार्मिकों के लिए पुनः पेंशन स्कीम लागू कर एतिहासिक निर्णय लिया है। इस फैसले का कर्मचारियों ने स्वागत कर, सीएम का आभार व्यक्त किया हैं।
उन्होंने बताया कि श्रीकोलायत मुख्यालय पर राजकीय कन्या महाविद्यालय स्वीकृत, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गौडू को सामुदायिक स्वाथ्य केन्द्र रूप में क्रमोन्नत करने, गुड़ा में 950 करोड़ रूपये की लागत से 125 मेगावाट तापीय विद्युत परियोजना की स्थापना करने, रणजीतपुरा (बज्जू) में उप तहसील कार्यालय स्वीकृत होने, बज्जू में औद्योगिक क्षेत्र बनाने की घोषणा, श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र में 10 करोड़ की राशि सड़क निर्माण हेतु घोषित, रणजीतपुरा से ओसियां तक सड़क का नवीनीकरण, चौड़ाईकरण व सुदृढ़ीकरण का कार्य लम्बाई 80 किलोमीटर लागत 64 करोड़ खर्च होंगे। दासोड़ी से बीकानेर सड़क राज्य राजमार्ग संख्या136 का नवीनीकरण, चौड़ाईकरण व सुदृढ़ीकरण का कार्य लम्बाई 63 किलोमीटर पर 56.70 करोड़ रूपये खर्च होंगे। उन्होंने बताया कि देशनोक नगर पालिका क्षेत्र में 15 किलोमीटर की नवीन सड़कें बनाई जायेगी।
ऊर्जा मंत्री ने बताया कि बीकमपुर में गौण मण्डी की घोषणा, कोलायत- बज्जू में जल डिग्गियों का निर्माण स्वीकृत तथा चारणवाला शाखाओं की नहरों का 102 करोड़ राशि लागत से चरणबद्ध रूप से जीर्णोंद्धार करवाया जायेगा।
बजट में आमजन, महिलाओं व युवाओं के लिए कोई विशेष घोषणा नहीं- सुश्री सिद्धि कुमारी, विधायिका ईस्ट विधानसभा,बीकानेर
राजस्थान के बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बीकानेर(पूर्व) की विधायक सुश्री सिद्धि कुमारी ने इसे राज्य बजट की बजाय वास्तविकता से परे कागजी घोषणाओं वाला बजट बताया है। बजट में आमजन, महिलाओ ,युवाओं, किसानों व उद्यमियों के लिए कोई विशेष लाभकारी घोषणा नही की गई है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा दिए गए पूर्व के बजट में बीकानेर शहर के लिए की गई घोषणाओं का अब तक क्रियान्वयन नही हुआ है। विधायक सुश्री सिद्धिकुमारी ने कहा कि सरकार के पास गिनाने लायक एक भी उपलब्धि ऐसी नहीं है जिनका धरातल पर क्रियान्वयन हुआ हो । कांग्रेस सरकार द्वारा बजट में केवल मात्र एक के बाद एक लगातार खोखली घोषणाएं की गयी है।
सभी वर्गों के लिए लाभदायक है राज्य का बजट: गोविंद राम मेघवाल,आपदा प्रबंधन मंत्री
आपदा प्रबंधन और सहायता विभाग मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा प्रस्तुत किए गए राज्य के बजट में मनरेगा के तहत 125 दिन रोजगार देने, शहरी क्षेत्र के लिए इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना लागू करने, प्रदेश के 118 लाख घरेलू उपभोक्ताओं को प्रति यूनिट पर अनुदान देने, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत प्रत्येक परिवार को प्रति वर्ष 10 लाख रुपए तक का लाभ देने जैसी ऐतिहासिक घोषणाएं की हैं। इसी प्रकार एससी एसटी विकास कोष की राशि बढ़ाने, नए सावित्री बाई फूले छात्रावास खोलने का प्रावधान किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पहली बार पेश किया गया अलग कृषि बजट किसानों के लिए वरदान साबित होगा। उन्होंने खाजूवाला में नगरपालिका, पूगल अस्पताल को उप जिला अस्पताल के रूप में क्रमोन्नत करने, कोडमदेसर से सम्मेवाला सड़क के नवीनीकरण, पूगल और सत्तासर में रीको एरिया तथा पूगल की गौण मंडी के विकास के लिए बजट की घोषणा पर मुख्यमंत्री का आभार जताया है।
चुनावी घोषणा पत्र को गए भूल,इस बजट में केवल थोथी घोषणाएं: जसराज सिंवर,जिलाध्यक्ष (भाजयुमो बीकानेर देहात)
गहलोत सरकार ने थोथी वाहवाही के लिए खाली बजट में घोषणाये की हैं, अपने चुनावी घोषणापत्र में शिक्षित बेरोजगार युवाओं को 3500 रुपये प्रतिमाह की घोषणा की थी, उसपे अमल नही किया, किसानो जी कर्ज माफी दस दिन का जुमला बनकर रह गई सिर्फ, आने वाले चुनावों में हवा हवाई बजट का जवाब राजस्थान का युवा देगा।
ऐतिहासिक है राज्य का बजट : लक्ष्मण कड़वासरा
अध्यक्ष,राजस्थान भूदान यज्ञ बोर्ड
कड़वासरा ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा पेश किया गया बजट ऐतिहासिक है और आमजन की अपेक्षाओं पर खरा उतरा है। उन्होंने कहा कि बजट में आमजन के कल्याण से जुड़े अनेक कार्यक्रम और योजनाओं की घोषणा की गई है। बिजली के बिलों में राहत दी गई है। कोलायत में बालिका महाविद्यालय खोलने की घोषणा की गई है। महिलाओं को स्मार्ट फोन देने की घोषणा की गई है।पूरे प्रदेश में डायलिसिस की सुविधा निशुल्क किया जाना मरीजों के लिए बड़ी राहत है। खाजूवाला में सरकारी अस्पताल के क्रमोनयन तथा प्रदेश में एक हजार नए उप स्वास्थ्य केन्द्र खोलने की घोषणा की गई है। कर्मचारियों के लिए ओल्ड पेंशन स्कीम की घोषणा करते हुए बड़ी सौगात दी गई है। उन्होंने कहा कि यह बजट गांव, गरीब मजदूर, युवा,महिला और प्रदेश वासियों के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगा। किसानों को बजट में अनेक सौगातें दी गई हैं।
खोले समृद्धि के द्वार खुशहाली हर वर्ग की ऐसा होता है पालनहार- यशपाल गहलोत, शहर कॉंग्रेस जिलाध्यक्ष
बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए शहर कांग्रेस जिला अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने कहा कि अशोक गहलोत द्वारा पेश किया गया बजट हर वर्ग को हर क्षेत्र को और हर उम्मीदों को पूरा करता हुआ बजट है बजट में युवाओ,महिलाओ,नोकरीपेशा, सरकारी कर्मचारियों, सेवानिवृत कर्मचारियों, व्यापारियों, मध्यमवर्गीय परिवारों, शिक्षा, स्वास्थ,सेवा, सुरक्षा, सड़क, ग्रामीण विकास, पशुधन, सबका समावेश और खासतौर से किसानों के लिए किए गए प्रावधान साबित करते है कि यह ऐसे पालनहार द्वारा पेश किया गया बजट है जो कि अपने आस पास के सभी सजीव और निर्जीव वस्तुओ की उपयोगिता और उनकी सहभगीता सुनिश्चित करता है, मुफ्त बिजली, महिला पुलिस, 1लाख 25 हजार नई नोकरियों, जनप्रतिनधियो और दूध उत्पादकों के मानदेय में बढ़ोतरी और खासतौर से सरकारी नोकरी में सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन स्कीम बहाल करना, 5 लाख तक का बीमा फ्री करना, सभी सरकारी अस्पतालों में सम्पूर्ण इलाज फ्री करना हर विधानसभा के लिए सड़कों का नवनिर्माण और मरम्मत करना राजमार्गो को विस्तारित करना और सबसे बड़ी बात लोक कलाकारों के साथ साथ महिलाओ को मुफ्त मोबाइल इंटरनेट की सुविधा के साथ और उनकी सुरक्षा के लिए सायबर क्राइम पुलिस, सुरक्षा गार्डों किनयी भर्ती, मोबाइल पुलिस मतलब हर हाथ शक्ति हर हाथ तरक्की का शानदार बजट है और ऐसा कोई संवेदशील व्यक्ति ही कर सकता है इस मामले में अशोक गहलोत जी ने साबित कर दिया है कि उनका साशन किसी एक व्यक्ति या समुदाय के लिए नही बल्कि प्रदेश के हर उस व्यक्ति और प्राणी के लिए है जो यहां जीवन यापन कर रहा है इस से बड़ा और ऐतिहासिक बजट नही हो सकता।
देश के लिए नजीर राजस्थान का ऐतिहासिक बजट-नितिन वत्सस,प्रवक्ता शहर कॉंग्रेस
शहर कांग्रेस प्रवक्ता नितिन वत्सस ने कहा कि जयपुर को केंद्र बिंदु मानकर चले तो चारो कोणों में राजस्थान के अंतिम गाँव तक मे बैठे युवाओ, महिलाओ, पशुओ और जमीनों के साथ साथ खेतो में लहराने वाली फसलों को समर्पित बजट सम्पूर्ण भारत वर्ष के लिए नजीर पेश करता हुआ प्रतीत हो रहा है सही मायने में देश की तररकी करनी हो तो राजस्थान और उसके मुख्यमंत्री को रोल मॉडल मानकर कार्य किया जा सकता है हर एक कि मन की अभिलाषा को ध्यान में रख कर पेश किए गए इस ऐतिहासिक बजट का कोई मुकाबला नही हो सकता
इतना ही कहा जा सकता है कि “उम्मीदों के पंखों को तु यू सिमट मत अपनी बाहों में अशोक गहलोत ने उम्मीद से ज्यादा बिछाया है राहो में” :नितिन वत्सस
अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति के लिए हितकारी है बजट : ऋषि व्यास,प्रदेश संयोजक,अशोक गहलोत फैंस क्लब
व्यास ने प्रदेश के बजट को अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति के कल्याण से जुड़ा बताया है। उन्होंने कहा है कि बजट में गांव और गरीब का विशेष ध्यान रखा गया है। पहली बार आए कृषि बजट में सरकार ने किसानों के लिए ऐतिहासिक घोषणाएं की हैं। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के लाभ का दायरा बढ़ाया गया है। कर्मचारियों के लिए यह बजट हमेशा यादगार रहेगा। उन्होंने कहा है कि बजट में जननायक अशोक गहलोत की जनहितकारी छवि की झलक देखने को मिली है।
प्रदेश की अर्थव्यवस्था बेपटरी हुई- विकास से कोसों दूर है : अखिलेश प्रताप सिंह, जिलाध्यक्ष शहर भाजपा
सिंह ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा राजस्थान विधानसभा में प्रस्तुत बजट को एक घोषणा वीर बजट बताया है । उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का वित्तीय प्रबंधन इतना खराब है कि गत वर्षों की बजट घोषणाएं भी अभी तक धरातल पर सिरे नहीं चढ़ी है । उन्होंने किसानों के लिए की गई घोषणाओं को मात्र छलावा बताया है । सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री ने केंद्र की अधिकांश योजनाओं को प्रदेश का कलेवर और नया नाम देकर अमलीजामा पहना दिया है । अस्पतालों में न चिकित्सक हैं , ना नर्सिंगकर्मी , ना दवाइयां है और ना ही उचित जाँच सुविधा । इसी प्रकार महाविद्यालयों में ना शिक्षक है ना छात्रों के बैठने की सुविधा । संविदाकर्मियों के साथ एक बार फिर कुठारघात किया है । उनकी स्थाई नियुक्ति ना कर सिर्फ़ मानदेय बढ़ा कर एक बार फिर उनके साथ अन्याय किया गया है । सरकार इस बजट के माध्यम से राज्य की बदहाल आर्थिक स्थिति को ठीक करने, महिला सुरक्षा, बेरोजगारी को रोकने, जैसे मुद्दों पर एक बार फिर विफल साबित हुई है ।
उद्योगपतियों ने दी राजस्थान बजट पर प्रतिक्रियाएं
बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया, उपाध्यक्ष नरेश मित्तल एवं बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल सचिव वीरेंद्र किराडू ने राजस्थान बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए राजस्थान बजट को औद्योगिक एवं सर्वसाधारण हेतु लाभकारी बताते हुए कहा कि पर्यटन को उद्योग का दर्जा देने पर अब पर्यटन क्षेत्र से जुड़े सभी व्यवसायियों पर वाणिज्यिक नियमों की बजाय औद्योगिक नियम लागू होंगे | नए उद्यमियों के लिए जिन स्वीकृतियों व निरीक्षण को 3 साल से बढाकर 5 साल करना स्वागत योग्य कदम है | वैट की एमनेस्टी स्कीम को मार्च 2023 तक बढाया जाना स्वागत योग्य है | मंडी ब्याज माफ़ी योजना 2019 को 30 सितंबर 2022 तक बढाया जाना स्वागत योग्य है | रिको के सर्विस चार्ज में एक साल के लिए कोई बढ़ोतरी नहीं करना स्वागत योग्य है | मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत ब्याज पर सब्सिडी 8 प्रतिशत से 9 प्रतिशत करना स्वागत योग्य है इससे छोटे व नए उद्यमियों को अपने उद्यम के स्थापना एवं विस्तार को बढावा मिलेगा | औद्योगिक विकास को बढावा देने हेतु बज्जू, सतासर, तेजपुरा और पूगल में नए औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना की घोषणा से रोजगार एवं ग्राम विकास को बढावा मिलेगा | औद्योगिक पुराने बकाया विद्युत बिलों के भुगतान के लिए एमनेस्टी स्कीम लागू करना स्वागत योग्य है | बीकानेर को महानगरों से जोड़ने के लिए हवाई सेवा विस्तार हेतु निशुल्क भूमि उपलब्ध ना करवाना बीकानेर के पर्यटन व औद्योगिक विकास के लिए निराशाजनक है | औद्योगिक बिजली दरों को कम ना करना निराशाजनक है |
जादूगर का जादुई बजट है, सिरे कैसे चढ़ेगा यह समझ से परे है : सुरेंद्रसिंह शेखावत भाजपा नेता बीकानेर
यह बातों की जादूगरी का बजट है । मुख्यमंत्री जी ने सब कुछ अच्छा ही अच्छा बोलकर वाही वाही लूटने की कोशिश की है , यह सब लागू कैसे होगा उसकी कोई योजना नहीं है । इन सब घोषणाओं को लागू करने के लिए जरूरी आर्थिक संसाधन कहां से आएंगे इस पर कोई बात नहीं की है ऐसा लगता है कि पिछले सालों की बजट घोषणाओं जैसा हश्र ही इस बजट का होना है ।
राज्य बजट की बजाय वास्तविकता से परे केवल ” घोषणा बजट ” डॉ . सत्यप्रकाश आचार्य,भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और पूर्व जिलाध्यक्ष
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा राजस्थान विधानसभा में बुधवार को प्रस्तुत किए गए बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए आचार्य ने इसे राज्य बजट की बजाय वास्तविकता से परे केवल ” घोषणा बजट ” बताया है । उन्होंने कहा कि कागजी घोषणाओं वाला यह बजट धरातलीय हकीकत से कोसों दूर है । प्रदेश की जनता राज्य सरकार द्वारा लगातार की जाने वाली थोथी घोषणाओं और झूठे वादों को अब अच्छे से समझने लगी है । आचार्य ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा दिए गए पूर्व के बजट में भी बीकानेर शहर में चार से छह लेन सड़कें , पब्लिक हेल्थ कॉलेज , मल्टीपरपज इनडोर हॉल , मिनी फूड पार्क , आयुर्वेदिक नेचुरोपैथी सेंटर , स्वतंत्र मंडी की स्थापना , पेट स्कैन मशीन की स्थापना जैसी घोषणाएं अब भी पूर्ति की बाट जोह रही है तो नई घोषणाओं का हश्र आसानी से समझा जा सकता है ।
बजट सब कुछ अच्छा ही अच्छा..लेकिन लागू कैसे होगा उसकी कोई योजना नहीं : ताराचंद सारस्वत,जिलाध्यक्ष भाजपा बीकानेर देहात
सारस्वत ने गहलोत सरकार का के बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा मुख्यमंत्री कहते हैं बजट सब कुछ अच्छा ही अच्छा , , लेकिन लागू कैसे होगा उसकी कोई योजना नहीं । पिछले सालों की बजट घोषणाओं जैसा हश्र ही इस बजट का होना है । यह बजट सिर्फ घोषणाओं का पुलिंदा बनकर रह गया 2019-20 में जिस प्रकार गहलोत सरकार ने सिर्फ झूठी घोषणा की थी उनमें से भी बहुत से काम जस के तस पड़े हैं , झूठी घोषणा मात्र है , बीकानेर जिले को कोई विशेष बजट में नहीं मिला दुसरी ओर गहलोत सरकार ने श्रीडूंगरगढ़ को तो जैसे इस बजट से बाहर कर दिया श्रीडूंगरगढ़ के लिए चाहे शिक्षा हो , चाहे स्वास्थ्य हो , चाहे आम जनता और चाहे किसानों की मांगे हो किसी पर भी सरकार ने ध्यान नहीं दिया है श्रीडूंगरगढ़ की सबसे अत्यावश्यक और प्रमुख मांग थी ट्रॉमा सेंटर जिसमें पिछले वर्ष विधायक और पूर्व विधायक ने साफा पहन कर खुशियां भी मनाई थी लेकिन अभी तक उसके बारे में कोई संज्ञान नहीं लिया है ।
टूरिज्म, हेल्थ और एजुकेशन से संबंधित घोषणाओं से राज्य की आमदनी बढ़ेगी : पीयूष शंगारी, फ़ाउंडर और बिज़नेस हेड पी एस इन्वेस्ट्मेंट्स
वैसे तो बजट में कई तरह को घोषणाएं की गई हैं किन्तु मुझे मुख्य रूप से टूरिज्म , हेल्थ और एजुकेशन से संबंधित घोषणाओं ने अधिक आकृष्ट किया और उसमें भी सबसे अधिक मेरा ध्यान आकृष्ट हुआ है टूरिज्म तथा हॉस्पिटैलिटी जैसे सेक्टर को इंडस्ट्री में तब्दील करने वाले विचार पर क्योंकि राजस्थान का टूरिज्म वैसे भी विदेशों तक ख्याति प्राप्त है किंतु इसे इंडस्ट्री के रूप में तब्दील करने से यह न केवल राज्य की आमदनी ही बढ़ाएगा बल्कि इससे जुड़े हुए कई और सेक्टर्स भी आबाद होंगे जैसे कि इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर हुआ , हैंडीक्राफ्ट से जुड़े हुए छोटे उद्योग हुए , राजस्थान के व्यंजनों से जुड़ा रेवेन्यू हुआ और उसके साथ ही रोड नेटवर्क का डेवलपमेंट आदि आने वाले सालों में राज्य के विकास को नवीन आयाम देने में सक्षम होगा ।
कर्मचारियों ने जताई खुशी..
अखिल राजस्थान प्रबोधक संघ द्वारा प्रदेश विधि मंत्री अविनाश व्यास के नेतृत्व में राजस्थान के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा राजस्थान में पुरानी पेंशन लागू कर कर्मचारियों को दिए तोहफे की घोषणा पर पर खुशी जताई कार्यक्रम में राजवीर सिंह राकेश यादव किशन कच्छावा शहजाद अली सत्यवान आचार्य शंकरलाल मारू आदि सदस्य उपस्थित थे।
विकासोन्मुखी है बजट: हर्ष
शहर जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता एडवोकेट हीरालाल हर्ष ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी द्वारा राजस्थान विधानसभा में पेश किए गए बजट को विकासोन्मुखी बजट बताया है। उन्होंने कहा कि बजट में प्रत्येक वर्ग का ध्यान रखा गया है। कर्मचारियों की पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने की घोषणा सरकार का निर्णय ऐतिहासिक है। हर्ष ने कहा कि इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना से शहरी क्षेत्र में रोजगार के अवसर मिलेंगे तथा मनरेगा में 25 दिनों का रोजगार बढ़ाना सरकार की संवेदनशीलता को दर्शाता है।उन्होंने कहा कि पत्रकारों के अधीस्वीकरण की प्रक्रिया के सरलीकरण की घोषणा की गई है। उन्होंने कहा कि यह बजट कांग्रेस की जनकल्याणकारी भावना के अनुरूप है। इसके दूरगामी परिणाम देखने को मिलेंगे।
राजस्थान बजट पर प्रतिक्रिया : नए औद्योगिक क्षेत्र की घोषणा का स्वागत : वेदप्रकाश अग्रवाल,अध्यक्ष बीकानेर भुजिया पापड़ मैन्यूफैक्चर्स एसोसिएशन
अग्रवाल ने राजस्थान बजट पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत ब्याज पर सब्सिडी 8 प्रतिशत से 9 प्रतिशत करने का वे स्वागत करते हैं। इससे न केवल छोटे बल्कि नए उद्यमियों को अपने उद्यम के स्थापना एवं विस्तार को बढावा मिलेगा। अग्रवाल ने कहा कि जिले के बज्जू, सत्तासर, तेजपुरा और पूगल में नए औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना की घोषणा करना स्वागत योग्य कदम है। इससे जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में औद्योगिक विकास को बढावा मिलेगा। अग्रवाल ने कहा कि पुराने बकाया विद्युत बिलों के भुगतान के लिए एमनेस्टी स्कीम लागू करना भी अपने आप में स्वागत योग्य कदम है। अग्रवाल ने बजट को औद्योगिक क्षेत्र में लाभकारी भी बताया।