बड़ी खबर: कांग्रेसी खेमे में मची हलचल, वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा


नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने कांग्रेस को झटका देते हुए पार्टी से त्याग पत्र दे दिया है। यह त्याग पत्र ऐसे समय मे दिया है जब समाजवादी पार्टी ने राज्यसभा उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर किये हैं। कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल सपा के समर्थन से राज्यसभा जाएंगे। कपिल सिब्बल ने निर्दलीय के तौर पर राज्यसभा के लिए नामांकन भी कर दिया है। 

कपिल ने अखिलेश यादव की मौजूदगी में कपिल ने नामांकन दाखिल किया है। नामांकन के बाद कपिल ने कहा कि 16 को ही उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। अब मैं कांग्रेस का नेता नहीं हूं। मैं पिछली बार भी यूपी से राज्यसभा गया था। मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष का मोर्चा बना रहे हैं। विपक्ष में रहकर गठबंधन बनाना चाहते हैं। इससे पहले, बुधवार दोपहर कपिल सिब्बल ने सपा कार्यालय पहुंचकर अखिलेश यादव से मुलाकात की। यहां से अखिलेश यादव के साथ नामांकन करने पहुंचे। इस दौरान राम गोपाल यादव मौजूद रहे।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

यासीन मलिक को उम्रकैद की सजा, टेरर फंडिंग केस में हुआ जुर्म का हिसाब, कश्मीर में कड़ी सुरक्षा

Wed May 25 , 2022
दिल्ली में यासीन मलिक पर फैसले के बीच श्रीनगर के कुछ हिस्सों में शटडाउन देखा गया। शहर के कई हिस्सों में दुकानें बंद रहीं। हालांकि, इस दौरान सार्वजनिक परिवहन और निजी वाहनों की आवाजाही जारी रही। नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के […]

You May Like

Breaking News