बीकानेर संभाग की कृषि बजट पूर्व चर्चा बैठक 3 दिसम्बर को होगी, आप भी भेज सकते है सुझाव..


जयपुर/बीकानेर@जागरूक जनता। आगामी वित्तीय वर्ष से राज्य में पृथक से प्रस्तुत किए जाने वाले कृषि बजट की तैयारियों के लिए बीकानेर में संभाग स्तरीय बजट पूर्व चर्चा बैठक 3 दिसम्बर को होगी।
कृृषि मंत्री लालचन्द कटारिया ने बताया कि मुख्यमंत्री की वर्ष 2021-22 की बजट घोषणा अनुसार आगामी वित्तीय वर्ष 2022-23 से राज्य में पृथक से कृषि बजट प्रस्तुत किया जाएगा। कृषि बजट तैयार करने की प्रक्रिया में राज्य स्तर पर कृषि, पशुपालन, सहकारिता आदि विभागों के हितबद्ध पक्षों व प्रगतिशील किसानों के साथ चर्चा बैठक होगी। उससे पहले सभी संभाग मुख्यालयों पर संभाग स्तरीय बजट पूर्व चर्चा बैठक आयोजित की जा रही है। यह बैठक बीकानेर संभाग में 3 दिसम्बर, जोधपुर में 7 दिसम्बर, उदयपुर में 9 दिसम्बर, जयपुर में 11 दिसम्बर एवं भरतपुर में 14 दिसम्बर को आयोजित की जाएगी। अजमेर संभाग की बैठक 25 नवम्बर को आयोजित की जा चुकी है, वहीं कोटा संभाग की तिथि पृृथक से तय की जाएगी।
श्री कटारिया ने बताया कि इन बैठकों में कृषि, पशुपालन, कृषि विपणन, राजस्थान वेयर हाउस कॉर्पोरेशन, सहकारिता, ग्रामीण विकास, ऊर्जा, जल संसाधन, कृषि विश्वविद्यालय आदि कृषि से सम्बद्ध विभागों का प्रतिनिधित्व शामिल किया जाएगा। इनमें संबधित संभाग के सभी जिलों से प्रगतिशील कृषक, प्रगतिशील पशुपालक, कृषि प्रसंस्करण सहित कृषि उद्यमों के प्रमुख प्रतिनिधि, सिंचाई जल प्रबन्धन इकाइयों के प्रतिनिधि, प्रगतिशील मत्स्य पालक, कृषक उत्पादन संगठनों (एफपीओ) के प्रतिनिधि, सहकारी समितियों के प्रतिनिधि भाग लेंगे। साथ ही संबंधित संभागीय आयुक्त, संभाग मुख्यालय के जिले के जिला कलक्टर, सम्बद्ध विभागों के राज्य स्तरीय अधिकारी तथा संभाग एवं जिला स्तर पर संबंधित विभागों के प्रमुख अधिकारी भाग लेंगे। कृषि विभाग इन बैठकों के आयोजन के नोडल विभाग के दायित्वों का निर्वहन करेगा।

कृृषि मंत्री ने बताया कि बैठक में प्रतिभागी कृषि बजट के लिए अपने सुझाव एवं विचार रखेंगे, जिन्हें कार्यवाही विवरण में लिखा जाएगा। साथ ही ‘कृृषि आयुक्त, पंत कृृषि भवन, जनपथ, जयपुर’ को पत्र लिखकर एवं ई-मेल आईडी [email protected] के माध्यम से भी अपने सुझाव भेज सकते हैं। यहां मिलने वाले प्रमुख सुझावों को राज्य स्तरीय बजट पूर्व चर्चा बैठक में प्रस्तुत किया जाएगा।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

खुशखबरी विद्यार्थी वर्ग के लिए: राज्य सरकार ने छात्रवृत्ति के लिए आवेदन की अन्तिम तिथि बढ़ाई

Wed Dec 1 , 2021
बीकानेर@जागरूक जनता। शैक्षणिक सत्र 2021-22 में राजस्थान के मूल निवासियों के लिए अनुसूचित जाति, जनजाति, विशेष समूह योजना (पूर्व में विशेष पिछड़ा वर्ग), अन्य पिछड़ा वर्ग, आर्थिक पिछड़ा वर्ग, विमुक्त, घुमन्तु एवं अर्द्धघुमन्तु, मुख्यमंत्री सर्वजन उच्च शिक्षा उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति […]

You May Like

Breaking News