केकड़ी के आयुष महाविद्यालय का हुआ शिलान्यास एवं भूमि पूजन



केकड़ी @ जागरूक जनता (विजेन्द्र पाराशर)। विकसित केकड़ी का रखा आधार, किया 51 करोड़ से अधिक का विकास केकड़ी के होम्योपैथिक महाविद्यालय एवं चिकित्सालय के नव प्रस्तावित भवनाओं का शिलान्यास एवं आयुर्वेद एवं प्राकृतिक चिकित्सा महाविद्यालय के प्रस्तावित भवनों का भूमि पूजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, आयुर्वेद, ईएसआई, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, राजस्थान सरकार एवं केकड़ी विधायक डॉ. रघु शर्मा ने केकड़ी को पारंपरिक चिकित्सा का केंद्र बनाने की बात कही। इस अवसर पर उन्होंने केकड़ी को मेडिकल हब बनाने के अपने लक्ष्य को दोहराते हुए बताया कि होम्योपैथी महाविद्यालय का शिलान्यास, आयुर्वेद एवं नेचरोपैथी महाविद्यालय तथा आयुष रिसर्च सेंटर का भूमि पूजन आज हो गया। पूर्व में मॉडल नर्सिंग कॉलेज, 400 बेड का जिला चिकित्सालय मय कोरोना लैब एवं अन्य अत्याधुनिक सुविधाओं युक्त लैब सहित कार्यरत है । साथ ही शीघ्र 100 बेड के अत्याधुनिक "मदर एंड चाइल्ड" हॉस्पिटल का लोकार्पण होना है। होम्योपैथी महाविद्यालय का परिचय देते हुए डॉ. राजेश कुमार मीणा ने महाविद्यालय एवं चिकित्सालय में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी दी एवं महाविद्यालय द्वारा किए जा रहे जनकल्याणकारी कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया । इस अवसर पर प्रतिभावान छात्रा तन्वी शर्मा को उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु माननीय विधायक महोदय द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया। साथ ही छात्रा तेहरीन अंसारी को भी प्रोत्साहित किया गया। प्राचार्य, डॉ. पुनीत आर शाह ने प्रोफेसर (वैद्य) प्रदीप कुमार प्रजापति, कुलपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय, जोधपुर का संदेश देते हुए डॉ. रघु शर्मा द्वारा आयुष पद्धति के विकास में किए गए कार्यों हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर जिला कलेक्टर खजान सिंह, पुलिस अधीक्षक राजकुमार गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश आर्य, पुलिस उप अधीक्षक संजय सिंह चंपावत, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य सागर शर्मा, नगर परिषद सभापति कमलेश साहू, शहर कांग्रेस अध्यक्ष हेमंत जैन, सरवाड़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष श्यामलाल बैरवा, फार्मेसी काउंसिल के सदस्य राजेंद्र भट्ट, पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह शक्तावत, नगर कांग्रेस कमेटी के उपखंड अधिकारी विकास कुमार पंचोली, तहसीलदार बंटी राजपूत, रतन पंवार, महाविद्यालयों के सभी कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

विश्व हृदय दिवस -Use Heart, Know Heart

Fri Sep 29 , 2023
प्राकृतिक चिकित्सक डॉ.संजय कुमार बैरवा ने बताया कि दरअसल दुनिया भर के तमाम लोगों को हृदयरोगों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से वर्ष 2000 में ‘विश्व हृदय दिवस’ मनाने की शुरुआत की गई। पहले यह सितम्बर के अंतिम रविवार […]

You May Like

Breaking News