कस्बे में पहली बार अनौखि बिंदौरी निकाली गई जिसमें राजू जी सैनी की पुत्रियों प्रियंका सैनी की शादी बगड़ निवासी योगेश सैनी व मोनिका सैनी की शादी खेतड़ी निवासी फतहचन्द सैनी से 16 फरवरी 2021 को हुई , को घोड़ी बग्गी पर बैठाकर उनके चचेरे भाई संजय सैनी,सनी सैनी व दुल्हन के भाई दीपक के घर से पूरे गाजे बाजे के साथ मंदिर में भगवान का आशीर्वाद दिलवाकर उनके घर पर पहुंचाया गया।
पिलानी( झुंझुनूं) @ जागरूक जनता। कस्बे में पहली बार अनौखि बिंदौरी निकाली गई जिसमें राजू जी सैनी की पुत्रियों प्रियंका सैनी की शादी बगड़ निवासी योगेश सैनी व मोनिका सैनी की शादी खेतड़ी निवासी फतहचन्द सैनी से 16 फरवरी 2021 को हुई , को घोड़ी बग्गी पर बैठाकर उनके चचेरे भाई संजय सैनी,सनी सैनी व दुल्हन के भाई दीपक के घर से पूरे गाजे बाजे के साथ मंदिर में भगवान का आशीर्वाद दिलवाकर उनके घर पर पहुंचाया गया।
लडकियो को इस प्रकार घोड़ी पर बैठाना समाज में आ रहे बदलाव का संकेत है। जो कि सुखद संकेत है। इस तरह के आयोजनों से समाज में बेटियों को आगे बढ़ने में व समाज मे पुरुषवादी सोच को तोड़ने में सहायता मिलेगी एवं बेटे और बेटी के बीच में जो भेदभाव रखने की कुरीति समाज में अभी भी व्याप्त है जो धीरे-धीरे समाप्त होगी।