जिला कलक्टर ने की रीट परीक्षा की तैयारियों को लेकर ट्रांसपोटर्स के साथ बैठक

राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा-2021 (रीट)

जयपुर। जिला कलक्टर श्री अन्तर सिंह नेहरा ने गुरुवार को कलक्ट्रेट सभागार में रीट परीक्षा 26 सितम्बर को विभिन्न जिलों से आने वाले परीक्षार्थियों के लिए यातायात के साधनों की सुचारू व्यवस्था में योगदान देने के लिए शहर के ट्रांसपोटर्स के साथ बैठक की।
जिला कलक्टर श्री नेहरा ने ट्रांसपोटर्स से कहा कि 26 सितम्बर को रीट परीक्षा के दिन शहर में परीक्षार्थियों और उनके साथ आने वाले परिजनों की संख्या लगभग 4 लाख के करीब होगी। उन्होंने ट्रांसपोटर्स का आहवान किया कि रीट परीक्षा के दिन सभी ट्रांसपोटर्स सहयोग करे। आवागमन के साधनों की पर्याप्त उपलब्धता को बनाये रखे और लोगों से किराया निर्धारित दर पर ही ले।
श्री नेहरा ने कहा कि इस दिन ट्रांसपोटर्ससेवा भाव से कार्य करे ताकि परीक्षा के दिन यातायात व्यवस्था सुगम बनी रहें और उम्मीदवारों को आने-जाने में किसी भी प्रकार की कठिनाइयों का सामना न करना पडे। शहर के ट्रांसपोटर्स ने जिला प्रशासन को यातायात व्यवस्था में पूरा सहयोग करने का भरोसा दिलाया। ट्रांसपोटर्स ने जिला कलक्टर का आभार भी जताया कि उन्होंने ट्रांसपोटर्स को बुलाकर व्यवस्था में सहयोग के लिए वार्ता की है। ट्रांसपोटर्स ने निर्धारित दर पर ही किराया लेने का भी आश्वासन दिया। जिला कलक्टर ने कहा कि ट्रांसपोर्ट यूनियन से अलग टैक्सी व रिक्षा चालक भी 26 सितम्बर को यातायात व्यवस्था को पूरा सहयोग करे।
उल्लेखनीय है कि प्रशासन रीट परीक्षा के सफल एवं सुचारू संचालन के लिए मिशन मोड पर कार्य कर रहा है। जिला कलक्टर श्री अन्तर सिंह नेहरा की पहल पर व्यापार संघों के पदाधिकारियों ने रीट परीक्षा को देखते हुये 26 सितम्बर (रविवार) को जयपुर में स्वैच्छिक बंद की घोषणा की है। जिससे रीट परीक्षार्थियों को किसी भी तरीके की समस्या का सामना ना करना पड़े तथा जयपुर शहर में यातायात व कानून व्यवस्था भी ना बिगड़े। खाने-पीने और दवाइयों की दुकानों सहित आवष्यक सेवाओं को इस बंद से मुक्त रखा गया है। जिला कलक्टर ने शहर के आम नागरिकों से भी अपील की है कि वे 26 सितम्बर को रीट परीक्षा के दौरान अतिआवष्यक होने पर ही घर से बाहर निकले। अनावश्यक रूप से उस दिन घर से बाहर न निकले।
श्री नेहरा ने बताया कि जयपुर शहर में 26 सितम्बर को 6 हजार पुलिसकर्मी यातायात व्यवस्था को संभालेगें, जयपुर जिले को रीट परीक्षा के प्रबंधन की दृष्टि से 24 कलस्टर में विभाजित किया गया है। सभी सुलभ शौचालयों पर व्यवस्थाओं को दुरूस्त रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि हर रीट बस स्टैण्ड पर संबंधित एसडीएम व तहसीलदार उपस्थित रहेंगे। संसाधनों का समुचित उपयोग कर प्रभावी प्रबंधन किया जाएगा। गौरतलब है कि जयपुर में रीट परीक्षा के लिए कुल 592 परीक्षा केन्द्रों पर करीब 2.50 लाख परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इनमें से जयपुर शहर में कुल 458 केन्द्र बनाये गये है तथा ग्रामीण क्षेत्र में 134 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है।
जयपुर शहर को 24 कलस्टर में विभाजित कर 05 अस्थाई रीट बस स्टैण्ड सूरजपोल मण्डी के बाहर ट्रॉसपोर्ट नगर दिल्ली रोड, रोडवेज बस स्टैण्ड टनल से पहले आगरा रोड, तारों की कूंट टोंक रोड, बदरवास नारायण विहार तिराहा अजमेर रोड और विद्याधर नगर स्टेडियम सीकर रोड पर बनाये गए है, जहां से रोडवेज और निजी बसों का संचालन होगा। ये बस स्टैण्ड 25 सितम्बर से 27 सितम्बर तक संचालित होगे। इसके साथ ही सभी रीट बस स्टैण्डों पर हेल्प डेस्क की भी व्यवस्था की जायेगी। साथ ही अस्थाई रीट बस स्टैण्ड पर एक मेडिकल टीम का भी गठन किया जायेगा। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (दक्षिण) श्री शंकर लाल सैनी, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री राकेश शर्मा सहित अधिकारीगण मौजूद थे।

.

.

.

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

महाराष्ट्र में प्रचंड जीत: मुंबई के बीजेपी दफ्तर में लगा ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का पोस्टर, चर्चाएं तेज

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति ने महाविकस अघाड़ी को...