बीकानेर@जागरूक जनता । विप्र फाउंडेशन बीकानेर द्वारा आयोजित ईडब्ल्यूएस व मूल निवासी प्रमाण निःशुल्क शिविर के तहत आए आवेदनों के लिए शिविर प्रभारी एडवोकेट सुखदेव व्यास के नेतृत्व में एक लंबे संघर्ष के बाद प्रथम चरण के प्रमाण पत्र जारी हो चुके है,प्रदेशाध्यक्ष भँवर पुरोहित ने बताया कि प्रथम चरण के आवेदकों के प्रमाण पत्र वितरण दिनांक 20 जून 2021 रविवार को सायं – 4:00 बजे कोरोना एडवाजरी के अंतर्गत श्रीरामसर रोड़ स्थित धरणीधर रंगमंच में आयोजन के मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ. बी.डी.कल्ला व विफा प्रज्ञा परिषद के मानद सदस्य मधु आचार्य की अध्यक्षता में व राष्ट्रीय सचिव दीपक पारीक,संगठन महामंत्री देवेंद्र सारस्वत के विशिष्ट आतिथ्य में विप्र जनों की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न होगा ।
विफा युवा प्रकोष्ठ प्रदेश महामंत्री दिनेश ओझा ने बताया कि प्रथम चरण के आवेदकों में से जिनके प्रमाण पत्र जारी हुए है उनको कल आने के लिए सूचना कर दी गई है जिनके पास इससे सम्बंधित सूचना न आए वो भी अपने आवेदन को लेकर निश्चिन्त रहे आगामी सप्ताह तक सभी के प्रमाण पत्र जारी करवाने का प्रयास रहेगा,कोरोना एडवाइजरी की पालना करते हुए अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएं ।
प्रदेश सचिव कैलाश आचार्य ने बताया कि लम्बी लड़ाई लड़ने के बाद प्रशासनिक स्वीकृति प्राप्त प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम कोरोना एडवाइजरी के तहत आयोजित किया गया है वंचित आवेदन भी शीघ्र जारी होंगे ।
जिलाध्यक्ष राजकुमार व्यास ने बताया कि प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तैयारियों को अंतिम रूप देते हुए महिला अध्यक्ष सुनीता पारीक,प्रदेश उपाध्यक्ष शहर प्रभारी मुकेश सारस्वत,युवा अध्यक्ष विजय पाईवाल,प्रदेश सचिव कैलाश आचार्य,महामंत्री हेमन्त शर्मा,कार्यलय प्रभारी रमेशचन्द्र उपाध्याय, छोटूलाल चुरा,विजयलक्ष्मी पारीक,सीमा पारीक,शहर महामंत्री नारायण पारीक,प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमार जोशी,नन्दकिशोर गालरिया,रमेश जाजड़ा, सहित सभी सक्रिय पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को अलग अलग जिम्मेदारी सोंपी ।
।
।