बीकानेर में मंगलवार की पहली रिपोर्ट आई अमंगल,आ धमके 400 से अधिक पॉजिटिव इन क्षेत्रों से
बीकानेर@जागरूक जनता। बीकानेर में एक दिन की शांति के बाद मंगलवार की पहली ही रिपोर्ट अमंगल आई है जिसमे कोरोना का कहर जारी है। अभी मिली जानकारी अनुसार बीकानेर में 405 कोरोना पाॅजिटिव मिलें हैं। जिसमें जस्सुसर गेट, श्रीराम भवन के पीछे, लालगुफा गोगागेट, बड़ा बाजार, सुथारो की ग्वाड़, तेली लुहारो का मोहल्ला, नाथ चौक, सिपाहियों का मोहल्ला, वेधमघाराम काॅलोनी, सालों की हवेली, नयाशहर थाना, पारिक चौक, चौपड़ा बाड़ी, बेनीसर बारी, बारह गवाड, जीवन नाथ बगीची, कोरियो का बास, रथखाना, हनुमान हत्था, वेक्टरनी कालेज, 5 नंबर रोड़, धुलेरा, राजीव नगर, जवाहर नगर, सब्जी मंडी के पिछे, रामपुरा बस्ती, कुचीलपुरा, विवेक नगर, इंदिरा काॅलोनी, कैलाशपुरी, करनी नगर, तिलक नगर, केके कॉलोनी, शिवबाड़ी, गांधी काॅलोनी, सार्दुल काॅलोनी, जोशीवाडा, भीनासर, गंगाशहर, बम्बलू, जयमलसर, अमरसर, जसरासर, नोखा, सदासर, कोलायत, लालमदेसर, गोपेश्वर बस्ती, नापासर, गोगा गेट, मोहता सराय, सोनी सिंह चौक, करमीसर, उस्ता बारी, मुक्ता प्रसाद नगर, सर्वोदय बस्ती, रामपुरा बस्ती, बंगला नगर, भीनासर, गंगाशहर, रानी बाजार, नत्थुसर बास, जयनारायण व्यास काॅलोनी, मुरलीधर व्यास कॉलोनी, गांधी काॅलोनी, उदरामसर, उदासर, श्रीडूंगरगढ़, लूणकरणसर, रानी बाजार, सार्दुल गंज, पवनपुरी, करनी नगर, पटेल नगर, गजनेर रोड़, पुरानी गिन्नाणी, सुभाष पुरा, लालगढ़, चौखुटी, विवेक नगर, तिलक नगर, जयपुर रोड़, , सुदर्शना नगर, मिल्ट्री हाॅस्पिटल, शोभासर, सहित अन्य जगहों से मिलें हैं।
।
।