लायन ओमप्रकाश गुप्ता लायंस Club भरतपुर बृज के अध्यक्ष बने

भरतपुर लायंस क्लब भरतपुर बृज का पांचवा अधिष्ठापन समारोह एक होटल में संपन्न हुआ क्लब के पूर्व अध्यक्ष सतीश मित्तल ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत गणेश जी को नमन करते हुए हुई उसके उपरांत लायन मोनिका गुप्ता द्वारा ध्वज वंदना, विश्व शांति के लिए 1 मिनट का मौन एवं राष्ट्रगान का गायन हुआ स्वागत उदबोधन एमजेएफ लायन सतीश मित्तल द्वारा कीया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मल्टीपल काउंसिल सेक्रेटरी पीएमजेएफ लायन सुनील अरोड़ा, स्टार ऑफ़ द इवनिंग मल्टीपल काउंसिल के पूर्व चेयरमैन लायन अविनाश शर्मा, अधिष्ठापन अधिकारी एमजेएफ लायन अशोक ठाकुर, विशिष्ट अतिथि उपप्रांतपाल प्रथम लायन आशुतोष वशिष्ठ, उप प्रांतपाल द्वितीय लायन आर एस मदान, रीजन चेयर पर्सन लायन विनोद गर्ग को क्लब के चार्टर प्रेसिडेंट पीएमजेएफ लायन रामकुमार गुप्ता, क्लब अध्यक्ष लायन ओमप्रकाश गुप्ता, लायन परमेंद्र गुप्ता, लायन राकेश मित्तल एवं लायन राजेश्वर सिंह ने सभी अतिथियों का पटका एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया कार्यक्रम में अन्य सभी क्लबों के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष एवं वरिष्ठ लायन साथी शामिल हुए कार्यक्रम में आबू रोड से वृंदावन, मथुरा फेलोशिप टूर पर आए लगभग 30 लायन साथियों ने भी विशेष अनुरोध पर कार्यक्रम में शिरकत की सभी आँगनतुको का क्लब के सदस्य विनीत सिंह, सुनील गुप्ता, मुकुल गोयल, भागचंद बंसल, दिनेश गोयल, नरेंद्र गुप्ता, संजय गोयल, कृष्ण भगवान गोयल, राजेंद्र बंसल, बनवारी गोयल, शरद गुप्ता, मुनेश गुप्ता, शशी मित्तल, मंजू गोयल, मंजू मित्तल, कुसुम गुप्ता आदि ने स्वागत किया
अधिष्ठापन अधिकारी लायन अशोक ठाकुर ने एमजेएफ लायन ओमप्रकाश गुप्ता को अध्यक्ष, लायन सुबोध आर्य को सचिव, पीएमजेएफ लायन योगेश गोयल को कोषाध्यक्ष के पद की शपथ दिलाई कार्यक्रम का संचालन लायन विपिन गर्ग एवं लायन के के अग्रवाल ने किया।

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

‘आजादी के बाद अब तक का सबसे बड़ा फैसला’, GST रिफॉर्म पर बोले PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीएसटी रिफॉर्म्स पर कहा कि...