गोमाता सेवक समिति परिवार ने श्रीराम गौसेवा गोधाम समिति में कश्मीर के पहलगाम में वीरगति को प्राप्त हुए हिन्दूओं को दी वीराजंली एवं किया पाकिस्तान यमलोक नरक गमन अनुष्ठान

जयपुर:- गोमाता सेवक समिति परिवार एवं सभी गौसेवकों गौभक्तों ने वैशाख कृष्ण पक्ष अमावस्या पर 47 वां गोसेवा कार्यक्रम श्रीराम गौसेवा गोधाम समिति (गौशाला) गुढ़ा बेरसल बंधे के बालाजी जयपुर में आयोजित किया गया शुरुआत में गोपूत्र ज्योतिर्विद पंडित मानस संजय मिश्र ने सूर्य देव की साक्षी में भगवान् गणेश राधाकृष्ण पूजन, भारत के शिश मुकुट कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तान के आतंकवादियों द्वारा निहत्थे मारे गए सभी परमवीर बलिदानी हिन्दुओं की आत्म शांति के लिए पितृ तर्पण अर्पण वीरांजली एवं पाकिस्तान आतंकवादियों के समूल खात्मे के लिए राष्ट्रहित में यमलोक नरक गमन अनुष्ठान किया, एवं गोमाता पूजन के साथ सामुहिक हनुमान चालीसा का पाठ एवं दिव्य गोमाता कृपा आरती के बाद श्रीराम गौसेवा समिति के संचालक माधोसिंह, रामेश्वर यादव, बाबूलाल महेश कुमावत, एवं अशोक जैन का सम्मान दुपट्टा पहनाकर एवं नियमित गौसेवकों को दुपट्टा दक्षिणा प्रदान कर अभिनंदन सम्मान किया गया इसके
बाद में सभी गौसेवकों ने मिलकर गोमाता की पूजा एवं सेवा करके गुड़ केले व हरे चारे का भोग लगाकर गोशाला में वृक्षारोपण, पेड़ों पर पंछियों के लिए पानी के परिंडे व दाना पात्र लगायें गोशाला में सभी भक्तों ने सामुहिक वीरांजली अर्पित की इस अवसर पर गोपूत्र पंडित मानस संजय मिश्र एवं कमल प्रजापत ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी गोसेवकों एवं श्रद्धालुओं को गोमाता को राष्ट्रमाता देश को हिन्दू राष्ट्र एवं सनातन धर्म बोर्ड घोषित करवाने का अखण्ड संकल्प दिलाकर शासन प्रशासन से गौरक्षा की मांग की।
इस अवसर पर गोमाता सेवक समिति परिवार की तरफ से श्रीराम गोधाम में सुखा चारा, 601 पुली हरा चारा, गुड़ के कार्टून,चार तगारी दो फावड़े, 5 पेड़ वृक्षारोपण, पंछीयो के लिए 11 दाना पात्र एवं परिणडे, कीड़ी नगरा एवं श्रीराम गोधाम के निर्माण के लिए 21 हजार रूपए का चैक प्रदान कर समापन पर प्रसादी ग्रहण कर उपस्थित सभी गोसेवकों एवं श्रद्धालुओं का आभार प्रकट किया!
इस अवसर पर भंवर, रामचंद्र, विनोद प्रजापत, सुरेश सोनी, मनीष गुप्ता,अशोक जैन एवं समस्त ग्रामवासी गणमान्य लोग उपस्थित थे साधुवाद जय गोमाता जय गोपाल!

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

राष्ट्रीय समर स्मारक पर पद्म पुरस्कार विजेताओं ने श्रद्धांजलि की अर्पित

वर्ष 2025 के 71 पद्म पुरस्कार विजेताओं ने मंगलवार...

देश में सुपर-कंप्यूटिंग सुविधा के लिए 1874 करोड़ का आवंटन : केंद्र सरकार

देश को उच्च-प्रदर्शन कंप्यूटिंग (एचपीसी) क्षमताओं द्वारा सशक्त बनाने...

भारत की शिक्षा प्रणाली को हम 21वीं सदी की जरूरतों को पूरा करने के लिए आधुनिक बना रहे हैं : पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत मंडपम में आयोजित ‘युग्म...