
जयपुर @ जागरुक जनता . डा संत राम बेंदी ने बताया कि पुलिस कमिश्नर बीजू जोर्ज जोसेफ के प्रयास रात्रि ग्रस्त व थानों में जनसुनवाई संबंधित कार्यवाही करने पर जयपुर में अपराधों की संख्या में काफी कमी 15%आई है जो जयपुर जिले के लोगों के लिए सुखद एहसास करवाती है। पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसेफ ने जब से कार्य ग्रहण किया है तब से लेकर आज तक कमिश्नर का एक ही एजेंडा रहा है कि वह है, जयपुर में अपराधों की संख्या में किस प्रकार से कमी लाई जा सकती है, इसे लेकर पुलिस कमिश्नर लंबे समय से गहन चिंतन व मनन करने के पश्चात जो जनसुनवाई का तथा रात्रि को गश्त करने का जो निर्णय लिया वह वास्तव तारीफें काबिल है जिसकी जयपुर में ही नहीं पूरे राजस्थान में प्रशंसा हो रही है तथा पुलिस के अन्य जिलों की आलाधिकारी भी रात्रि गश्त सुबह थानों में जनसुनवाई अपना कर पूरे राजस्थान में अपराधों की संख्या में कमी करने के प्रयास में तत्परता से जुट गए हैं जिसे पूरे राजस्थान में भी जयपुर की भांति अपराधों की संख्या में कमी आएगी तथा राजस्थान प्रदेश में अनुशासन में अमन शांति होगी जो हमारे लिए सुखद समाचार है। राजस्थान भूतपूर्व सैनिक विकास समिति के प्रदेश सचिव मेजर संतराम बेदी ने भूतपूर्व सैनिक विकास समिति की तरफ से जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसफ को बधाई दी है तथा भविष्य में भी इस प्रकार की प्रक्रिया अपना कर पूरे राजस्थान में अपराधों की संख्या में कमी लाने के लिए प्रयासत रहने की अपेक्षा की है।
भूतपूर्व सैनिक विकास समिति के प्रदेश महासचिव संतराम बेदी ने बीजू जोर्ज जोसेफ को निष्पक्ष सच्चा ईमानदार तथा गरीबों का मसीहा बतलाया तथा अन्य पुलिस के अधिकारियों को बिरजू जोर्ज जोसेफ से प्रेरणा लेने के लिए कहा। विशेष संपूर्ण मरुधरा प्रदेश में शांति अनुशासन कायम हो सके।